बिहार के भोजपुर में पैदा हुआ 8 पैर-4 कान वाली बकरी, कुदरत के इस करिश्मे को देखने के लिए उमड़ी भीड़

कुदरत का करिश्मा भी काफी अजीब होता है, कब क्या दिखा जाए यह कोई नहीं जानता! एक ऐसा ही नजारा बिहार के भोजपुर में देखने को मिला है इसे देख हर कोई आश्चर्य कर रहा है। आपको भी यह सुन आश्चर्य हुआ कि एक बकरी ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया इसके 8 पैर और चार-चार कान है।

बिहार के भोजपुर में पैदा हुआ 8 पैर-4 कान वाली बकरी,

दरअसल यह पूरा मामला बिहार के भोजपुर जिले के सीकर हटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव का है, जहां एक बकरी ने ऐसे  अपने बच्चे को जन्म दिया जो 8 पैर और 4 कान वाली थी परंतु यह बकरी ज्यादा  देर तक जिंदा नहीं रह पाई और बस  4 घंटे में ही यह मर गई।यह पूरे मामले पर बकरी के पालक ने कहा कि ऐसे रूप में जन्म लेना कुछ लोग शुभ मानते हैं लेकिन कुछ लोग इसे अशुभ भी बताते हैं परंतु मैं इसे तो शुभ मानता हूं।

बिहार के भोजपुर में पैदा हुआ 8 पैर-4 कान वाली बकरी,

गौरतलब है कि कुरमुरी गांव के रहने वाले पितांबर रवानी अपने घर पर ही बकरी पालन करते हैं। बुधवार को उनकी एक बकरी ने 3 बच्चे को जन्म दिया जिनमें दो तो बिल्कुल ही सामान्य थी वहीं तीसरे बच्चे के 8 पैर और चार-चार कान थे। यह बकरी की बच्ची ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह पायी, मात्र 4 घंटे के बाद ही वह अपना प्राण त्याग दिया।

बिहार के भोजपुर में पैदा हुआ 8 पैर-4 कान वाली बकरी

जैसे ही इस बकरी ने इस अनोखे बच्चे को जन्म दिया यह खबर पूरे में फैल गई, जिसके बाद इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस पर पशुपालन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि कोई जानवरों में मोनोसिफैलिक ऑक्टोपस कोंजाइड  के कारण इस तरह के लक्षण देखने को मिल जाते हैं जिस में भ्रूण का विकास अच्छी तरह से नहीं हो पाता और इसी वजह से इस तरह के केस आते हैं।

Manish Kumar