केंद्र कर्मचारियों (Central Employee) को सरकार की ओर से होली पर बड़ा तोहफा मिलने वाला है। इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दे लंबे इंतजार के बाद भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की गई है, जिसके तहत अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिलेगा। इसके साथ ही औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्यांकन सूचकांक में दिसंबर 2021 के सूचकांक की कमी हुई है। मालूम हो कि महंगाई भत्ते के लिए 12 महीने के सूचकांक की औसत 351.35 होगी, जिसका औसत 34.04% है लेकिन महंगाई भत्ता हमेशा पूर्णांक में दिया जाता है। ऐसे में जनवरी 2022 में कुल महंगाई भत्ता 34% तय किया गया है।
केंद्र कब करेगा ऐलान
मौजूदा समय में कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, लेकिन अब जनवरी 2022 से इस में 3% की बढ़ोतरी करते हुए इसे 34.04% कर दिया गया है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि मार्च में इसका ऐलान होगा, हालांकि चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है और ऐसे में सरकार इसका ऐलान नहीं करेगी।
पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा
बता दे सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। इसके बाद अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी। दिसंबर 2021 के लिए AICPI-IW द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में यह आंकड़ा 0.3 अंक गिरकर 125.4 अंक रह गया था। वहीं नवंबर में यह आंकड़ा 125.7 अंक पर था। ऐसे में दिसंबर में इसमें 0.24% की कमी आई थी, लेकिन इससे महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का कोई असर नहीं पड़ा था। इन आंकड़ों के आधार पर लेबर मिनिस्ट्री ने महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया।
न्यूनतम बेसिक सैलरी के आधार पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
- अब तक महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6120- 5580 = 540 रुपये/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपये