Good News: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, बेसिक सैलरी में हो रहा इतना बड़ा इजाफा

लंबे समय से बेसिक सैलरी (Basic Salary) और फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग को उठा रहे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार (Central Government) ने अपने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मानें तो सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर के साथ बेसिक सैलरी (Hike In Basic Salary) में बड़ा बदलाव कर सकती है, जिसका फायदा केंद्रीय कर्मचारियों को सीधे तौर पर मिलेगा।

7th Pay Commission Basic Salary

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारी संघ के लोग बीते काफी लंबे समय से बेसिक सैलरी को 18,000 रुपए से बढ़ाकर ₹26000 करने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे थे। वही अब इस मामले में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में इजाफा करने की घोषणा की है, जिसके साथ ही उनके वेतन में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।

7th Pay Commission Basic Salary

whatsapp channel

google news

 

बेसिक सैलरी में जुड़े 8000 रुपए

फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने से न्यूनतम वेतन यानी बेसिक सैलरी भी बढ़ गई है। वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के मद्देनजर वेतन दिया जाता है, जिसे अब बढ़ाकर 3.7% कर दिया गया है। इसके बढ़ने से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में ₹8000 की बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधे तौर पर मतलब है कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को ₹18000 से बढ़ाकर ₹26000 कर दिया है।

7th Pay Commission Basic Salary

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जून 2017 को 34 संशोधनों के साथ सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को मंजूरी दी थी, जिसके साथ ही एंट्री लेवल बेसिक सैलरी को ₹7000 महीने से बढ़ाकर ₹18000 महीना कर दिया गया था। वही सचिव की बेसिक सैलरी को ₹90000 से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए कर दिया गया था। इसके अलावा क्लास 1 के अधिकारियों के लिए शुरुआती वेतन 56100 रुपए कर दिया गया था।

Share on