केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल केंद्र सरकार नवरात्रि यानी सितंबर के आखिरी तक DA में भारी इजाफा (DA Hike) कर सकती है। इसके साथ ही शुरू हो रहे त्यौहारों के सीजन में केंद्र के लाखों कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी की सौगात (Salary After DA Hike) मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस बार 4% डीए बढ़ाने के बारे में विचार विमर्श कर रही है। ऐसे में अगर यह डीए बढ़ता है, तो कर्मचारियों को मिलने वाला नया महंगाई भत्ता 38% हो जाएगा।
लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा मुनाफा
सरकार अगर महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो देश के करीबन 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशन धारियों को इसका लाभ मिलेगा। बता दें 1 अक्टूबर से कर्मचारियों को उनकी बड़ी हुई सैलरी सरकार के इस फैसले के बाद मिल सकती है। 38% डीए में इजाफे के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में ₹27312 की बढ़ोतरी होगी।
कितना मिलेगा डीए एरियर
सातवें वेतन आयोग के मौजूदा स्ट्रक्चर के हिसाब से बात करें तो सभी केंद्र कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34% की दर से दिए और डीआर का भुगतान किया जाता है, लेकिन सितंबर के बाद यह बढ़कर 38% हो जाएगा। इसके साथ ही आपको पिछले 2 महीने के लिए एरियर का भी फायदा मिलेगा।
नए डीए के साथ कितनी बढ़ जायेगी सैलरी
बात बेसिक सैलरी के उदाहरण के आधार पर करें तो बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 है। ऐसे में अगर उनको 38 फ़ीसदी की दर से डीए मिलेगा, तो खाते में 21622 रुपये डीए के तौर पर दिए जाएंगे। फिलहाल अभी इन कर्मचारियों को 34% की दर से डीए और डीआर यानी 19,346 रुपए मिल रहा है। 4% डीए बढ़ने से उनकी सैलरी ₹2276 और बढ़ जाएगी। इस हिसाब से उन्हें सालाना सैलरी में ₹27312 का इजाफा मिलेगा।