देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने बिहार आ रहे हैं। इस महीने अभी अप्रैल मई और जून के बीच दोनों अतिथियों के आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसी महीने की 23 तारीख को गृह मंत्री अमित शाह आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जबकि विधानसभा भवन शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मई और जून में विधानसभा भवन सतावे समारोह का समापन कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम नीतीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को पटना आने के लिए न्योता दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा भवन शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया था। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह में शिरकत किए थे।
बिहार में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा द्वारा तैयारी शुरू हो गई है। 23 अप्रैल को अमित शाह भोजपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि भारत सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की जन्मस्थली पर आयोजन करवा रहा है। भोजपुर में 23 अप्रैल को जगदीशपुर में अयोध्या वीर कुंवर सिंह की जन्म स्थली पर विशाल कार्यक्रम होगा जिसमें अमित शाह शिरकत करेंगे।
बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अमित शाह के आने को लेकर पूर्व में ही बताया जा चुका है। संजय जायसवाल ने कहा कि अमित शाह का आगमन गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। बिहार के बाबू वीर कुंवर सिंह ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कार्यक्रम को बेहद यादगार बनाने के लिए जोरों शोरों पर तैयारी चल रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024