67th BPSC का नोटिफिकेशन जारी, 30 सितंबर से आवदेन की प्रक्रिया शुरु, जाने किन पदों पर होगी बहाली

शनिवार को बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आयोग द्वारा वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है। 30 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित की गई है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच नवंबर को होगी। आयोग ने 555 रिक्तियों के लिए विज्ञापन निकाला है। कुल 16 विभागों और संवर्गों से अब तक इसके लिए पद प्राप्त हुए हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि आयोग को तीन-चार विभागों से 51 रिक्तियां और प्राप्त हो सकती है और उसकी कुल संख्या 606 हो जायेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए दिव्यांग, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को केवल 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा, तो वहीं सामान्य और अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 600 रूपए का भुगतान करना होगा।

पैटर्न मे कोई बदलाव नहीं

67th BPSC का

67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का पैटर्न वही होगा जो पिछले साल था। परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होगी और इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। प्रारम्भिक परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। सीट से 10 गुना अधिक अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा। दूसरे चरण में मुख्य लिखित परीक्षा होगी। इसमें तीन विषयों की परीक्षा ली जाएगी। दो अनिवार्य विषय सामान्य हिन्दी 100 अंक तथा सामान्य अध्ययन 300 अंकों की परीक्षा होगी। सामान्य अध्ययन में पेपर वन व पेपर टू होंगे। हिन्दी में 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा, जबकि इसके वैकेल्पिक 300 अंकों के विषय की परीक्षा देनी होगी।

67th BPSC

बीपीएससी के द्वारा 34 प्रकार के वैकेल्पिक विषयों के आप्शन दिए जाते हैं। इसमें से ढाई गुणा अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, तीसरे चरण में 120 अंकों का साक्षात्कार सह व्यक्तित्व परीक्षण होगा। इसमें स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। इसी के आधार पर मेधा सूची जारी कर फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

इन पदों के लिए निकली रिक्तियां

  • बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम व सीनियर डिप्टी कलेक्टर- 88
  • राज्य कर सहायक आयुक्त- 21
  • अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 04
  • बिहार शिक्षा सेवा- 12
  • नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी- 02
  • श्रम अधीक्षक- 02
  • जिला अंकेक्षक पदाधिकारी- 05
  • सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा- 12
  • सहायक निदेशक बाल संरक्षण- 04
  • सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग- 52
  • ग्रामीण विकास पदाधिकारी -133
  • नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 110
  • राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष- 36
  • आपूर्ति निरीक्षक- 04
  • प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 18
  • प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी- 52
Manish Kumar