5G Service: पटना में शुरु हुई 5जी सर्विस, रेलवे-एयरपोर्ट के अलावा इन जगहों पर फ्री मे ले 5G का मज़ा 

5G Service Start In Patna: 5G लॉन्च के बाद भारत के तमाम हिस्सों में धीरे-धीरे 5जी सर्विस की शुरुआत की जा रही है। इस कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में भी हाई स्पीड इंटरनेट 5जी सर्विस की शुरूआत हो गई है। पटना में डाक बंगला, पटना साहिब गुरुद्वारा, रेलवे स्टेशन, पटना एयरपोर्ट, बेली रोड समेत कई जगहों पर 5जी सर्विस की शुरूआत हो गई है। भारत की दूर सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल की ओर से सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में अत्याधुनिक 5जी सर्विस को शुरू करते हुए रफ्तार की एक नई उड़ान दी है।

पटना में कहां शुरू हुई 5जी सर्विस

एयरटेल कंपनी की ओर से पटना में रेलवे स्टेशन, डाक बंगला, पटना साहिब गुरुद्वारा, बैली रोड, सिटी सेंटर मॉल, मौर्य लोक, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया समेक कुछ जगहों पर 5जी सर्विस की शुरुआत की गई है। जानकारी के मुताबिक रोल आउट पूरा होने तक 5G सक्षम डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा पेमेंट के हाई स्पीड 5जी सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं। मौजूदा एयरटेल 4G सिम 5G इनबिल्ट है। ऐसे में ग्राहकों को अपनी सिम बदलने की भी जरूरत नहीं है। वे मौजूदा 4G सिम के जरिए ही 5G का लुफ्त उठा सकते हैं।

एयरटेल दे रहा 30 गुना रफ्तार वाली 5जी सर्विस

गौरतलब है कि 5G प्लस सेवा सभी 5G स्मार्टफोन पर तेज गति से काम करेगी। ऐसे में बिहार, ओडिशा, झारखंड के भारती एयरटेल के सीईओ अनुपम अरोड़ा ने 5G के लॉन्च के मौके पर बताया कि एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4G स्पीड से 20 से 30 गुना अधिक गति के साथ अल्ट्रा फास्ट नेटवर्क सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं। पटना एयरपोर्ट से लेकर कुछ चुनिंदा जगहों पर यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

बता दे देश में पहली बार 5जी सर्विस को 1 अक्टूबर 2022 को लांच किया गया था, जिसके बाद से देश के तमाम हिस्सों में धीरे-धीरे 5जी सर्विस की शुरूआत की जा रही है। पूरे देश को 5जी सर्विस के शुरु हो जाने के बाद नेटवर्किंग के मामले में एक नई उड़ान मिलेगी। साथ ही लाइव सेशंन के दौरान टेलिकास्ट में आने वाला कुछ सैकेंड का अंतर भी खत्म हो जायेगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on