5G in India:10 सेकंड में 2GB की पूरी फिल्म हो जाएगी डाउनलोड, पुराने मोबाइल मे ऐसे करेगा काम

भारत में जल्द ही 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी। Airtel और Jio अगस्त के आखिरी सप्ताह तक देश में 5G नेटवर्क (5G Network In Inda) की शुरुआत करने की कवायद में जुटे हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह दोनों मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अगस्त के आखिरी तक 5G नेटवर्क को डिप्लॉय करना शुरू कर सकते हैं। एयरटेल ने इसके लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क एग्रीमेंट पर साइन भी कर लिया है। 5जी की वजह से लोगों को न सिर्फ काम करने में तेज रफ्तार नेटवर्क मिलेगा बल्कि साथ ही वह इसके जरिए भरपूर एंटरटेनमेंट भी ले सकते हैं।

5G नेटवर्क लॉन्च के साथ ही लोगों के दिमाग में यह सवाल घूमने लगा है कि क्या 5G के लिए आपको नया स्मार्टफोन खरीदना पड़ेगा। क्या महंगाई की मार के बीच अब 5G लॉन्च के साथ आपका जेब खर्च बढ़ने वाला है। ऐसे में अगर आपके दिमाग में भी इस तरह के सवाल घूम रहे हैं, तो आइए हम आपको उनके जवाब देते हैं।

* 5G नेटवर्क 4G से कैसे अलग है

5G वायरलेस नेटवर्क के लिए एक ग्लोबल स्टैंडर्ड है जो कि 4G नेटवर्क की क्षमताओं में सुधार के साथ तैयार किया गया है। 5G की क्वालिटी 4G से और भी ज्यादा तेज है। यह गेमिंग और एंटरटेनमेंट के मामले में 4G से ज्यादा स्पीड देता है। 5G की स्पीड 4G के मुकाबले में 100 गुना तेज है। इसके जरिए आप मात्र 10 सेकंड में 2GB की पूरी फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या 5G के लिये नया फोन लेना जरूरी है

अगर आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि 4G मोबाइल में 5G नेटवर्क काम नहीं करेगा। इसके लिए आपको 5G फोन लेना जरूरी होगा। हालांकि अगर कोई वाईफाई 5G स्पीड में चले तो आप उससे अपना मोबाइल जरूर कनेक्ट कर सकते हैं और ऐसे में आपको 5G नेटवर्क वाली ही स्पीड मिलेगी।

भारत में सबसे पहले कौन सी कंपनी 5G लॉन्च कर रही है

जानकारी के मुताबिक भारत में सबसे पहले जिओ और एयरटेल 5G सर्विस की शुरूआत करेंगे। अगस्त 2022 के अंत तक देश में 5G सेवाओं की शुरुआत होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

कितने तक का है 5G स्मार्टफोन

मौजूदा समय में मार्केट में कई तरह के अलग-अलग समाट फोन मौजूद है, लेकिन अगर आप चाहें तो 20000 की लागत में आपको कई 5G स्मार्टफोन के ऑप्शन मिल सकते हैं।

Realme 9 5G की कीमत

  • 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14 हजार 999 रुपए है।
  • 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 17 हजार 499 रुपए है।
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 11 दिया गया है।
  • 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर है।
  • ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है।
  • सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है

POCO M4 5G की कीमत 

  • 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12 हजार 999 रुपए है।
  • 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14 हजार 999 रुपए है।
  • फीचर्स की बात करें तो यह एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • 6.58 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC से लैस है।
  • ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी है। पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा है।

ONEPLUS Nord CE 2 Lite 5G की कीमत

  • 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 19 हजार 999 रुपए है।
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 12 दिया गया है।
  • 6.59 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 SoC पर काम करेगा।
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी है।
  • 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

इनमें से आप अपनी जरूरत और अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी स्मार्ट 5G फोन खरीद सकते हैं। बस इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि 5G फोन खरीदने के दौरान यह जरूर चेक कर ले कि आपके फोन का चिपसेट 5G मॉडर्न को सपोर्ट करता है या नहीं… 5G बैन होना जरूरी है, क्योंकि आपके बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस में 5जी फोन मदद करता है। इसके साथ ही फोन में अच्छी कैपेसिटी वाली बैटरी का होना ङी जरूरू है, क्योंकि 5G नेटवर्क में बैटरी ज्यादा खर्च होगी।

* 5G नेटवर्क के प्लान कितने रुपए में मिलेंगे

बता दे 5G नेटवर्क के प्राइस प्लान को लेकर अब तक कोई आंकड़े सामने नहीं आए हैं। हालांकि कंपनी की ओर से यह बयान जरूर जारी किया गया है कि कंपनी इसे इस बजट के साथ पेश करेगी, कि यह आम जनता की जेब से बाहर ना जाए और सभी इसका इस्तेमाल कर सकें। माना जा रहा है कि 5G लॉन्च की शुरुआती कीमत कम रखी जाएगी। हालांकि ये हो सकता है कि बाद में इसकी कीमत बढ़ा दी जाए।

Kavita Tiwari