Jio 5G के लिए करने होंगे ये रिचार्ज, मिलेगी 1GBps की धाकड़ स्पीड, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Jio 5G Service In India: जिओ (Jio) और एयरटेल (Airtel) दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी-अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि पैन इंडिया स्तर पर 5जी सर्विस (5G In India) फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको साल भर का इंतजार करना होगा। जियो ने शुरुआत में 4 शहरों में ही अपनी सर्विस को लाइव किया है। इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई, कोलकाता और वाराणसी का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक साल 2023 के अंत तक इसे देश के तमाम शहरों में लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है।

वहीं जिन चार शहरों में 5जी सर्विस लाइव की गई है, इनमें कंज्यूमर्स को जिओ 5G का एक्सपीरियंस मिल रहा है। कंपनी अपनी 5जी सर्विस को यूज करने के लिए वेलकम ऑफर भी दे रही है. जिसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा 1GBps की स्पीड से दिया जा रहा है। बता दे जिओ चुनिंदा यूजर्स को 5जी सर्विस एक्सपीरियंस करने के लिए इनवाइट भेज रहा है।

कैसे चेक करें जिओ 5G का इनवाइट

ऐसे में क्या आपको जिओ 5G का इनवाइट मिला है। बता दे ये इनवाइट आपके Myjio ऐप पर भेजा गया है। इसके लिए आपको अपना माई जिओ ऐप डाउनलोड करना होगा और उसे खोलने के बाद उसके नोटिफिकेशन को चेक करना होगा, जहां आपको पता चलेगा कि क्या आपको इनवाइट आया है। वैसे तो आपको आपके होम पेज पर ही इसका इनवाइट दिख जाएगा। बता दे कंपनी ने इस इनवाइट पर भी कुछ कंडीशन लगाए हैं, जिसकी जानकारी वेलकम ऑफर में नहीं दी गई है।

5जी सर्विस के लिए यह रिचार्ज जरूरी

जिओ 5G सर्विस का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप कम से कम ₹239 का रिचार्ज जरूर कराएं। वेलकम ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके फोन में यह रिचार्ज होना जरूरी है, क्योंकि कंपनी के वेलकम ऑफर का फायदा सिर्फ उन्हें यूजर्स को दिया जाएगा जिनके फोन में मिनिमम ₹239 या इससे अधिक का रिचार्ज होगा। जानकारी के मुताबिक पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कंज्यूमर्स जिओ 5G का फायदा उठा सकते हैं, अगर उन्होंने ₹239 या इससे अधिक का रिचार्ज कराया होगा।

इन बैंड्स ने शुरू की 5जी सर्विस

गौरतलब है कि रिलायंस जिओ कंपनी ने दशहरे के मौके पर अपनी 5जी सर्विस को 4 शहरों में लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिल रहा है। हालांकि इन चार शहरों में भी अभी तक पूरी तरह से 5जी सर्विस लाइव नहीं की गई है, बल्कि नेटवर्क्स के फेज मैनर में रोल आउट किया जा रहा है। मालूम हो कि जियो यूजर्स को n28, n78 और n258 बैंड्स पर 5G सर्विस उपलब्ध कराई जा रही है।

Kavita Tiwari