5G in India: दो महीने बाद देश मे लॉंच हो जाएगी 5G, अन्य देशों के मुकाबले बेहद सस्ती होगी 5G plans

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Aswani Vaishnaw) ने 5G प्रोजेक्ट के लॉन्च को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि इस साल के अक्टूबर की शुरुआत में देश में 5G सेवाएं लांच (5G Launch In India) की जा सकती है। 5G सेवा (5G Mobile Network In India) देने में सक्षम मोबाइल फोन मौजूदा समय में आप महज ₹15000 में मार्केट से खरीद सकते हैं। जल्द ही इन फोनों की कीमत ₹10000 तक भी हो सकती है। फिलहाल मोबाइल फोन निर्माताओं से भी इस मामले में बातचीत चल रही है।

भारत में जल्द लॉन्च होगी 5जी सेवा

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में लॉन्च होने वाली 5G सेवा दुनिया के तमाम देशों के मुकाबले सस्ती होगी, क्योंकि हमारे देश में पहले से ही डाटा की कीमत काफी कम है। बता दें दुनिया के तमाम देशों में 5जी उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल इंटरनेट का औसतन मासिक खर्च ₹2500 है, जबकि भारत में यह सेवाएं महज ₹200 से कम में उपलब्ध कराई जाती है। 5जी सेवा का प्रोसेसिंग बाजार इसकी कीमत तय करेगा, लेकिन 5जी सेवा की कीमत कम ही रखी जाएगी ताकि लोगों इसका फायदा उठा सकें।

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मौजूदा समय में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी चल रही है और नीलामी खत्म होने के साथ ही कंपनियों को स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया जाएगा। हालांकि स्पेक्ट्रम आवंटन के बाद कंपनियों को उपकरण लगाने में भी कुछ महीने का समय लगेगा। हालांकि इस संबंध में टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों से पहले से बातचीत हो चुकी है, जिसके चलते यह संभावना जताई जा रही है कि 5G सेवा अक्टूबर महीने से शुरू हो जाएंगी।

गौरतलब है कि देश में 4 जगहों पर पहले से 5G सेवाओं का ट्रायल चल रहा है। इस कड़ी में बेंगलुरु मेट्रो, भोपाल शहर, कंडाला पोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट पर चल रहे से 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को पहले से तैयार करने में काफी मदद मिलेगी। वहीं इस मामले में ट्राई ने भी टेलीकॉम इंडस्ट्री को रिपोर्ट सौंप दी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।