5G In India: इसी महीने से शुरु होंगी 5जी सेवाएं, जानें Airtel; Nokia, Samsung, Ericsson से डील की खास बाते

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G Spectrum Auction) प्रक्रिया पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। हालांकि इस प्रक्रिया के खत्म होने के साथ ही देशवासियों के दिमाग में एक सवाल तेजी से घूमना शुरू हो गया है, कि आखिर देश में 5G सेवाएं कब शुरू होंगी (When will 5G services start in India)? ऐसे में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में शामिल हुई कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel On 5G Service) की ओर से इस मामले में बड़ा ऐलान किया गया है। साथ ही इससे जुड़ी कुछ जानकारी भी साझा की गई है, जिन से आपके सवालों का जवाब आपको मिल सकता है।

5G सर्विस को लेकर हुआ समझौता

भारती एयरटेल ने 5जी सर्विस को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उसने मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क को लेकर समझौता किया है, जिसके मद्देनजर इस महीने से मार्केट में आने वाले मोबाइल फोनों में 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि एयरटेल ने बीते दिनों 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में बड़ी बोली लगाई थी। हालांकि इस दौड़ में रिलाइन्स जियो सबसे आगे रही।

5G का कितनी हिस्सेदारी भारती एयरटेल ने खरीदी

भारती एयरटेल की ओर से इन कंपनियों के साथ अपने संबंधों और समझौतों को लेकर कहा गया कि- सैमसंग के साथ साझेदारी इस साल से शुरू हो जाएगी। वहीं सुनील मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी में हाल ही में 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है।

बता दे हाल ही में हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में भारती एयरटेल ने 43,084 करोड रुपए का स्पेक्ट्रम हासिल किया है। कंपनी की ओर से इस मामले में साझा जानकारी में बताया गया कि भारत में 5G क्रांति की शुरुआत करने के लिए यह अच्छा समय है और हम पूरी तरह से तैयार भी है। एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोपाल विट्ठल ने कहा- हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त से 5G सेवाएं शुरू कर देगा।

Kavita Tiwari