सड़क पर गलत ढंग से खड़ी गाड़ी की तस्वीर भेजने पर मिलेगें 500 रुपए! जाने नितिन गडकरी ये स्कीम

parking rules in india : केंद्र सरकार के परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी की कार्यशैली का हर कोई दीवाना है। उनके मंत्रालय के द्वारा बिछाए गए सड़कों, फ्लाईओवर एवं एक्सप्रेसवे के जाल से परिवहन बेहद सुगम हो गया है। बीते दिनों ही गडकरी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर ऐसा ऐलान किया था कि बाइक और कार चलाने वाले खुशी से गदगद हो गए थे। अब मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि यदि कोई व्यक्ति गलत ढंग से सड़क पर खड़ा किए गए गाड़ी की फोटो भेजता है, तो उसे इनाम के रूप में 500 रुपए मिलेगा। इस तरह का कानून सरकार जल्द ही लाने जा रही है।

500 रुपए फोटो भेजने वाले

इस घोषणा के बारे में जब लोगों को मालूम हुआ तो उन्होंने कमाई का बेहतरीन स्रोत बता दिया। इसके साथ ही गलत ढंग से कार पार्क करने वाले गाड़ी मालिक को इस पर 1000 रुपए का फाइन देना होगा। केंद्र सरकार के द्वारा इस कानून को बना दिए जाने के बाद रोड पर होने वाले हादसों और जाम में कमी आने के आसार है। गुरुवार को केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस जानकारी साझा की। गडकरी ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि वह रोड पर गलत ढंग से गाड़ी खड़ा करने की आदत को रोकने हेतु एक कानून पारित करने पर सोच रहे हैं।

लगेगा 1000 रुपए का जुर्माना

नितिन गडकरी ने कहा कि मैं एक कानून लाने की सोच रहा हूं जो गाड़ी रोड गलत ढंग से खड़ा करेगा, उससे एक हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। जबकि गलत ढंग से गाड़ी खड़ा करने की फोटो क्लिक कर भेजने वाले शख्स को इनाम के रूप में 500 रुपए दिए जाएंगे। इस बात पर गडकरी ने नाराजगी प्रकट की कि लोग गाड़ियों के लिए पार्किंग का स्पेस नहीं बनाते। गडकरी ने कहा कि इसके जगह पर वह लोग अपना गाड़ी सड़क पर खड़ा करते हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि मेरे रसोईया के पास भी दो सेकेंड हैंड गाड़ी है। ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली के लोग लकी हैं, हमने उनका गाड़ी पार्क करने के लिए सड़क बनवाई है।