पटना में 50 और नयी सीएनजी बसें दौड़ेंगी, देखिये किस रूट पे चलेगी क्या होगा किराया

पटना मे रहनेवाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब 24 जुलाई से राजधानी पटना के विभिन्न रुट पर 50 नई CNG बसे दौड़ने लगेंगी। पिछले माह ये बसे पटना मे आ चुकी हैं और रजिस्ट्रेशन और परमिट लेने की प्रक्रिया भी पूरी की चुकी है। 40 सीएनजी बसो का परिचालन गांधी मैदान से दानापुर या बिहटा के लिए जोगा जबकि 10 बसों का परिचालन पटना साहिब रूट के लिए किया जाएगा।

कहा जा रहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर इन बसो को रवाना करेंगे। ये सभी बसे टाटा कंपनी की है जिसमे 31 सीटें हैं। इन बसों का किराया उतना ही रखा गया है जो इन रुटों में दौड़ने वाले नगर सेवा के सामान्य बसों का है। जैसे ही नये सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होगा, बेली रोड के रूट से चलने वाली सीएनजी बसों की संख्या 50 हो जायेगी। 10 सीएनजी बसें इस रूट मे ऐसी है जो कि पहले डीजल से चलती थी, उसमे सीएनजी किट लगा कर उसे CNG बसों मे कन्वर्ट कर दिया गया है।

अब 40 अन्य CNG बसे भी जो आइआइटी बिहटा या दानापुर जाएंगी, बेली रोड से होकर ही गुजरेगी। इसके साथ ही पटना के अलग अलग रूट पर दौड़ने वाली बसों की संख्या 70 हो जायेगी। क्योंकि पहले से 20 ऐसी बसों का परिचालन हो रहा है जिसमें किट लगाकर उसे CNG बस मे बदला गया है। और अब 50 और नई CNG बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। नई CNG बसों का रूट क्या होगा, वह इस तरह है:

रूट संख्या कहां से कहां तक बसों की संख्या

  • 111 गांधी मैदान-दानापुर स्टैंड 10
  • 111A गांधी मैदान-दानापुर स्टेशन 10
  • 888 गांधी मैदान-आइआइटी बिहटा 20
  • 555 गांधी मैदान-पटना साहिब स्टेशन
Share on