Airtel 5G Service: इन 8 शहरों में एयरटेल ने शुरू की 5G, जानिए आपके शहर में कब शुरु होगी 5G

Airtel 5G services in 8 cities: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1 अक्टूबर को देश में 5जी सर्विस को लॉन्च (5G Service Launch) कर दिया है। इसके साथ ही मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट दुनिया का आगाज हो गया है। हालांकि मौजूदा समय में अभी 5G सर्विस की शुरूआत कुछ शहरों में ही की गई है। आने वाले सालों में धीरे-धीरे इसे देश भर के तमाम हिस्सों में शुरू कर दिया जाएगा। वही 5जी सर्विस लॉन्च के इस ऐतिहासिक मौके पर एयरटेल ने शनिवार को चार महानगरों समेत 8 शहरों में 5जी सर्विस सेवा को शुरू किया है। एयरटेल कंपनी (Bharti Airtel) की ओर से मार्च 2024 तक इसे देश भर के तमाम हिस्सों में शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है।

2024 तक देश के हर हिस्से में होगी 5G सर्विस

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि हम साल 2024 तक देश के तमाम हिस्सों में 5जी सर्विस को शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा देश का सबसे पुराना निजी दूरसंचार और 8 प्रमुख शहरों में 5G मोबाइल सेवाओं को लॉन्च कर रहा है। मार्च 2023 तक देश के ज्यादातर हिस्सों में इसे लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है और साल 2024 तक इसे देश के तमाम हिस्सों में शुरू कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल एयरटेल राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई, बेंगलुरु और वाराणसी में 5जी सर्विस की शुरुआत की है। साथ ही इसमें अन्य चार और शहरों के नाम शामिल है।

कैसे होगी 5जी सर्विस की शुरूआत

एयरटेल कंपनी द्वारा 5G प्लानिंग को लेकर साझा की गई जानकारी में बताया गया कि तुरंत आपके फोन में इसका सिग्नल नहीं आएगा। चरणबद्ध तरीके से इसकी सेवाएं बहाल की जाएंगी। पहले कुछ सिलेक्टेड टावर में इसकी सेवा शुरू की जाएगी। किसी भी फोन में 5G सेवा एनरोल करने से पहले फोन में ओटीए OTA किया जाएगा। इस महीनों के अंत तक इस सेवा को बेहतर ढंग से शुरू करने की प्लानिंग पर सिलसिलेवार काम होगा।

दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5G शुरू करने की है प्लानिंग

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के कार्यक्रम में मुकेश अंबानी द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि जिओ 5g अफोर्डेबल सर्विस को शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। वहीं दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के एडमिशन के उद्घाटन के साथ ही डिजिटल इंडिया के लिए नई क्रांति की शुरुआत कर दी गई है।

whatsapp channel

google news

 

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G लॉन्चिंग के बाद कहा कि- आज देश की ओर से देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार तोहफा दिया जा रहा है। देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है 5जी… सर्विस की शुरुआत से अफसरों के अनंत आकाश की शुरुआत होगी… मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

Share on