387 दरोगा बिहार पुलिस के अकादमी की परीक्षा में फेल, अभी फील्‍ड में कर रहे ड्यूटी

बिहार पुलिस अकादमी से जो खबरें आ रही हैं, वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल विभाग द्वारा ली गई आतंरिक परीक्षा में 387 दरोगा फेल कर गए हैं। पासिंग आउट परेड के बाद ये सभी बिहार के विभिन्‍न जिलों में सेवा दे रहे हैं। इन सबके बीच लोगों को ताज्जुब इस बात पर हो रही है कि इन में से कई ऐसे हैं, जिन्‍हें निदेशक की मूल्‍यांकन परीक्षा में शून्‍य अंक प्राप्‍त हुए हैं। मालूम हो कि फेल हो गए दरोगा (SI) काे पास करने के लिए दो और मौके विभाग की तरफ से दिए जाएंगे। यदि वे फिर भी फेल हो गए तो ऐसे मे उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। परीक्षा में फेल सभी दरोगा वर्तमान में प्रोबेशन पीरियड में हैं।

पास होने के लिए 50 फीसद अंक लाना अनिवार्य

गौरतलब है कि सभी 2018 बैच के सब-इंस्‍पेक्‍टर हैं। इस बैच में 1581 अभ्‍यर्थियों का चयन किया गया था। 26 अगस्‍त को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड कार्यक्रम हुआ था जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थिति थे। चयनित अभ्‍यर्थियों को प्रोबेशन सब-इंस्‍पेक्‍टर के तौर पर जिलों में तैनात किया गया था।

अकादमी के उप महानिरीक्षक (DIG) प्राणतोष कुमार दास ने जानकारी देते हुए कहते हैं कि विभिन्‍न विषयों में कुल 2300 नंबर की परीक्षा होती है। उत्तीर्ण होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 50 फीसद अंक लाना अनिवार्य होता। मालूम हो कि कुल 387 अभ्‍यर्थी फेल हुए हैं। अगर इसे भर्ती की संख्‍या के हिसाब से देखें तो यह कुल भर्ती का लगभग 25 फीसद है। इनमें कुछ अनुपस्थित भी हुए थे। निदेशक द्वारा किए गए मूल्‍यांकन में 10 अभ्‍यर्थियों को जीरो अंक दिए गए हैं। परीक्षा पास करने के बाद ही उन्‍हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

इन जिलों में तैनात हैं ट्रेनी सब-इंस्‍पेक्‍टर

बिहार पुलिस अकादमी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लगभग सभी 38 जिलों में ट्रेनी सब-इंस्‍पेक्‍टरों की नियुक्ति की गई है। पटना में 71, मुजफ्फरपुर में 91, भागलपुर में 70, रोहतास में 49, गया में 37 और औरंगाबाद में 19 ट्रेनी सब-इंस्‍पेक्‍टर सेवा दे रहे हैं। इसी तरह सारण में 79, सिवान में 61, वैशाली में 55, समस्‍तीपुर में 53, दरभंगा में 48, बेतिया में 46, मधुबनी में 40, मोतिहारी में 44, खगडि़या व पूर्णिया में 37-37, किशनगंज व बक्‍सर में 36-36, बेगूसराय व कटिहार में 35-35, जमुई में 34, नालंदा में 32, मुंगेर में 27, नौगछिया में 25, बगहा व अरवल में 24-24, नवादा में 22, लखीसराय में 17, शिवहर में 15, शेखपुरा में 13 और जहानाबाद में 11 प्रशिक्षु दरोगा को तैनात किया गया है।

Manish Kumar