भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बिहार मे बनेगा 3 नया रोड, पटना से छपरा को जोड़ने के लिए होगा सड़क निर्माण

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बिहार में 3 नई सड़को के निर्माण की घोषणा की गई है। बिहार के महत्वपूर्ण शहरों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए इन सड़कों के निर्माण की योजना बनाई गई है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मुजफ्फरपुर से साहेबगंज, रक्सौल से पेटही और रक्सौन से सोनवर्षा तक सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी दी जा चुकी है। राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा यह जानकारी दी गई है। मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत छपरा को पटना को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण किए जाने को लेकर भी सहमति बनी है। कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी, जिसमें इन नए प्रस्तावों पर सहमति बनी।

बिहार के पथ निर्माण मंत्री द्वारा यह जानकारी दी गई कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत पटना में नई रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू है। इस रोड से छपरा तक की कनेक्टिविटी हो, इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास पेश किया गया था, जिसे केंद्र के द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है। पटना को छपरा से जोड़ने के लिए दिघवारा से छपरा तक नई सड़क बनाई जाएगी, इस बात की भी जानकारी दी गई। इस सड़क के बनाए जाने सारण जिले के लोगों के लिए राजधानी आना काफी आसान हो जाएगा। इस रोड का डीपीआर तैयार करने का काम एनएचएआई द्वारा किया जाएगा। नितिन नवीन ने द्वारा यह भी बताया गया कि दिघवारा-छपरा रोड के अलावा हाजीपुर से मुजफ्फरपुर रोड की क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा चुकी है।

पटना में जो रिंग रोड बनाया जाना है, उसकी शुरुआत जिले के कन्हौली से की जा रही है। दिघवारा से छपरा तक बनने वाली नई सड़क को इसी रिंग रोड से जोड़ा जाना है। मालूम हो कि दिघवारा को पटना से जोड़ने के लिए गंगा के ऊपर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है, इस शेरपुर सेतु की कनेक्टिविटी पटना रिंग रोड से की जाएगी। आने वाले दिनों में यह रोड पटना से छपरा को जोड़ने का काम करेगा।

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जिन 3 नई सड़कों का निर्माण होना है, उनमें मुजफ्फरपुर से साहेबगंज तक 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किए जाने की योजना है। इस प्रोजेक्ट के तहत रक्सौल से सोनवर्षा तक 90 किलोमीटर लंबा रोड भी बनाया जाना है। इसके साथ ही रक्सौल से पेटही यानी कांटी तक 65 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को भी भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मंजूरी प्रदान की गई है। इन सड़कों के निर्माण से उत्तर बिहार के कई महत्वपूर्ण शहरों में आवाजाही आसान होगी, और साथ ही इन शहरों से राजधानी पटना तक की कनेक्टिविटी भी मिले सकेगी।

मुजफ्फरपुर से साहेबगंज को जोड़ने वाली नई सड़क के निर्माण के बाद पश्चिमी चंपारण के इलाके को कनेक्टिविटी मिलेगी, साथ ही इस चंपारण के लोगों के लिए पटना पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से इन सड़कों के निर्माण को लेकर विस्तृत बातचीत की गई है।

उन्होंने बिहार के पहले एक्सप्रेसवे आमस-दरभंगा रोड का टेंडर जारी होने के बारे में भी बताया। औरंगाबाद से दरभंगा तक को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे का टेंडर अगले महीने 15 नवंबर तक जारी किया जाने की सम्भावना है। इसके अलावा NHAI द्वारा डुमरिया घाट पुल के निर्माण के लिए भी जल्द ही टेंडर जारी किए जाने की जानकारी दी गई है।

Manish Kumar