नये साल मे राज्य के 20 मंत्रियों को शानदार बंगले का तोहफा मिलेगा। सरकारी आवास के रूप में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर (जी प्लस वन) का नया खूबसूरत बंगला इन मंत्रियो को आवंटित की जाएगी। मालूम हो कि एक सरकारी बंगले का एरिया करीब 440.8 वर्ग मीटर है । निर्माणाधीन परिसर में जी प्लस वन के 20 सरकारी बंगले के साथ जी प्लस टू का 20 एनेक्सी ब्लॉक, 20 सिक्यूरिटी पोस्ट, जी प्लस वन का एक बैरेक, जी प्लस वन का एक क्लब हाउस, एक चेंज रूम, एक कन्वेंस ब्लॉक और एक स्विमिंग पुल बनाया जाएगा।
इस इलाके मे किया जा रहा निर्माण
14.50 एकड़ एरिया में इस सभी का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि इस निर्माण कार्य में लगभग 57 करोड़ 97 लाख 88 हजार 660 रुपये का खर्च आएगा। निर्माण कार्य पटना के गर्दनीबाग इलाके में किया जा रहा और यह कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि दिसंबर तक यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। निर्माण किए जा रहे इन सभी बंगलों को आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। बंगलों का निर्माण कार्य 29 मई, 2020 से आरम्भ हुआ था। 28 नवंबर, 2021 को इस निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों से इसमें देरी की संभावना है, जिसके कारण अब निर्माण कार्य को पूरा करने की तिथि 28 अप्रैल, 2022 तक रखी गई है।
दिसंबर में निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना
भवन निर्माण विभाग के तरफ से निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद के साल के आखिरी महीने यानी कि इस साल दिसंबर में निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। मंत्रियों के आवास परिसर में इस तरह से व्यवस्था की जा रही कि मिलने-जुलने वालों की समस्याओं और ऑफिस के कामकाज से संबंधित मामलों का निबटारा एनेक्सी ब्लॉक में हो जाए। इसे देखते हुए 20 एनेक्सी ब्लॉक अलग से तैयार किए जा रहे हैं। सभी मंत्री को एक-एक एनेक्सी दिया जायेगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024