बिहार से बसों मे बैठ जा सकेगे ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई शहर, नई रूट को मिली मंजूरी

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर समेत राउरकेला, सुंदरगढ़, रायरंगपुर, बालासोर, बारीपदा जैसे शहर की यात्रा अब बसो से भी की जा सकेगी। इन शहरों को बिहार के विभिन्न शहरों से बस सेवा से जोड़ने के लिए सरकार कोशिश कर रही और इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से परमिट के लिए निजी बस संचालको से आवेदन मांगे गए हैं। बिहार से ओडिशा के बीच 11 रूट पर परमिट के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। बिहार के अलग अलग शहरों से झारखंड के लिए 200 रूट जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 20 से अधिक नई रूटों पर बस सेवा शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही यूपी के लिए तकरीबन आधा दर्जन मार्गों का चयन निजी संचालन के लिए किया गया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के शहरों तक बस सेवा शुरू करने के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए थे और उसकी पूरी सुची तैयार कर ली गई है।

बिहार से सबसे अधिक बसो का परिचालन झारखंड के लिए होगा, वर्तमान मे बिहार के विभिन्न जिले से झारखंड के लिए बसें चल रही हैं, लेकिन अब लगभग 200 नए रूटों के लिए बस सेवा शुरू की जायेगी, जो पटना , आरा, बक्सर, सासाराम, भभुआ, डिहरी, बिहारशरीफ, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, सिवान, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मधुबनी से झारखंड के रांची, देवघर, गुमला, टाटा, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग जैसे शहरों के बीच चलाई जायेगी।

परमिट के लिए आवेदन मांगे गए

राज्य प्राधिकार की तरफ से ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश के शहरों के परमिट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक बस सन्चालक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 अगस्त तक है। इसके साथ ही 16 अगस्त तक उस आवेदन की हार्ड कॉपी भी परिवहन विभाग के कार्यालय मे भेजनी होगी।

बिहार के किस शहर से पड़ोसी राज्य के किस शहर तक बस सेवा शुरू की जायेगी उसकी पूरी सूची निम्नलिखित है:

  • पटना से रायरंगपुर वाया हजारीबाग, रांची
  • बिहारशरीफ से बारीपदा वाया रांची, टिनिंग
  • पटना से बालासोर वाया रांची, जामसोला
  • पटना से भुवनेश्वर वाया रांची, हजारीबाग
  • पटना से राउरकेला वाया बीरमित्रापुर
  • सासाराम से राउरकेला वाया डाल्टेनगंज, गुमला
  • राजगीर से राजगंगपुर वाया डोभी, सिमडेगा
  • गया से सुंदरगढ़ वाया रांची, टाटा, कुरदा
  • दरभंगा से रायरंगपुर वाया नवादा, रांची, टाटा
  • भागलपुर से राउरकेला वाया दुमका, जामतारपुर
  • बिहार-उत्तरप्रदेश के लिए रूट
  • पटना-वाराणसी वाया आरा, बक्सर
  • दरभंगा-भदोही वाया वाराणसी, सेवापुरी
  • गया-सारनाथ वाया वाराणसी, डेहरी
  • पटना-बलिया वाया आरा, बक्सर
  • आजमगढ़-मुजफ्फरपुर वाया बलिया
  • वाराणसी-गया वाया औरंगाबाद
  • लखनऊ-गया वाया वाराणसी
  • देवरिया-पटना
  • वाराणसी-डेहरी
  • रामनगर-भभुआ वाया जमालपुर, चकिया
  • बलिया-बक्सर वाया फेफना, बयानी
  • अलीनगर-डेहरी
  • भभुआ-वाराणसी वाया धरौली, चंदौली
  • पटना-गोरखपुर वाया हाजीपुर, देवरिया
  • बक्सर-उजियारघाट
  • छपरा-बलिया वाया बैरिया
Manish Kumar

Leave a Comment