कोरोना वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम की ही तस्वीर क्यों? जीतन राम मांझी ने उठाया सवाल

कोरोना की दूसरी लहर देश में इस बार बहुत ही भयानक फैल चुका है। इसका प्रभाव बिहार में भी काफी देखने को मिल रहा है। इस दूसरी लहर में वैक्सीनेशन पर काफी जोर दिया जा रहा है। शहरी इलाके के लोग तो वैक्सीनेशन करवा रहे हैं परंतु ग्रामीण लोगों में अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता की कमी है, ग्रामीण लोग वैक्सीन लेने से डर रहे हैं। पर अब इस बीच एक नया मामला सामने आया है! मामला यह है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद जो सर्टिफिकेट दिया जाता है उस पर प्रधानमंत्री मोदी जी की तस्वीर होती है। इसे लेकर अब सियासत होने लगा है।

कोई और नहीं इस बार बिहार के NDA के एक प्रमुख घटक हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के मुखिया तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने ही गठबंधन पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेने के बाद जो प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं उस पर मोदी की तस्वीर क्यों लगाई गई है?

दरअसल रविवार को जीतन राम मांझी ने कोरोना की दूसरी दोज लिए थे। इस डोज को लेने के बाद उन्हें जो सर्टिफिकेट दिया गया उस पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर दिखाई दिया। इसके बाद जीतन राम मांझी ने मोदी जी के इस तस्वीर पर सवाल खड़े किए हैं। जितन राम मांझी ने ट्वीट कर वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी होने पर अपनी आपत्ति जाहिर की है।

उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के बाद मुझे जो सर्टिफिकेट दिया गया उसमें प्रधानमंत्री मोदी जी की तस्वीर छपी हुई है। ऐसे तो देश के संवैधानिक संस्थाओं के सर्वोपरि राष्ट्रपति है, इस इस नाते सर्टिफिकेट पर राष्ट्रपति की तस्वीर लगनी चाहिए। ऐसे जब तस्वीर ही लगानी हो तो राष्ट्रपति जी के अलावा पीएम तथा स्थानीय मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाई जाए।

RJD ने दिया समर्थन

जीतन राम मांझी के इस तरह के सवाल उठाने के बाद बिहार के विपक्ष के आरजेडी ने भी इसका समर्थन किया है। RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जितन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने जो भी बात उठाई है वह बिल्कुल ही तर्कपूर्ण है। इस प्रमाण पत्र पर राष्ट्रपति की ही तस्वीर होनी चाहिए। मृत्युंजय तिवारी ने आगे यह भी कहा कि जितना राम मांझी ने जो भी बात उठाई है उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सहमत जरूर होंगे।

Manish Kumar

Leave a Comment