बिहार से लौटते समय राष्‍ट्रपति जी ने खादी मॉल मे किए ख़रीदारी, जाने पति-पत्नी को क्या-क्या भाया

तीन दिवसीय बिहार प्रवास के दौरान देश के प्रथम परिवार ने शुक्रवार को पटना के खादी मॉल का भ्रमण किया। इस मॉल में शॉपिंग करते हुए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को मधुबनी खादी का कपड़ा काफी पसंद आया।

राष्‍ट्रपति जी ने खादी मॉल मे किए ख़रीदारी

राष्ट्रपति ने तत्काल कुर्ता-पायजामा के लिए कपड़े खरीद लिये। वहीं उनकी पत्नी और देश की प्रथम महिला को भागलपुरी सिल्‍क भा गया। वे भी मॉल से अपने लिए कुछ कपड़े खरीदीं। राष्ट्रपति की बेटी ने भी जमकर शॉपिंग की। मालूम हो कि इस दौरान बिहार के उद्योगमंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे।

राष्‍ट्रपति जी ने खादी मॉल मे किए ख़रीदारी

बिहार आते ही राष्‍ट्रपति ने सबसे पहले शुक्रवार को पटना के प्रसिद्ध मंदिर हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की, जो कि रेलवे जंक्‍शन के पास स्थित है। यहाँ पूजा करने के बाद महामहिम परिवार के साथ पटना साहिब स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा गए।

राष्‍ट्रपति जी ने खादी मॉल मे किए ख़रीदारी

धार्मिक स्थान मे पूजा अर्चना के बाद राष्‍ट्रपति कोविंद अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने के लिए खादी मॉल पहुंचे। यहां उनके साथ बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी थे, जिन्होने उनका स्‍वागत किया। खादी मॉल का भ्रमण करने के बाद राष्‍ट्रपति ने सरकार के इस प्रयास की काफी सराहना की।

राष्‍ट्रपति जी ने खादी मॉल मे किए ख़रीदारी

गौरतलब है कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को बिहारी राष्ट्रपति कहा था तो रामनाथ कोविंद द्वारा कहा गया कि इससे उन्हें आनंद की अनुभूति होती है। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि बिहार आने पर उन्हें अपने घर जैसा महसूस होता है।

Manish Kumar