बिहार: खाद की खपत एक लाख टन, 50 हजार टन की हुई आपूर्ति, जाने किस जिले कब पहुंचेगी DAP-NPK

बिहार के किसानों द्वारा जिस हिसाब से खाद की मांग हुई उस अनुरूप केंद्र सरकार द्वारा खाद की आपूर्ति नहीं की जा सकी। शेष आपूर्ति को पूरा करने के लिए राज्य में डीएपी के साथ साथ एनपीके का वितरण प्रारम्भ किया गया है। किसानों के लिए खाद खरीदना आसान हो, इसके लिए दोनों खादों की आपूर्ति का अनुपात समान रखा गया है। एनपीके की पर्याप्त मात्रा होने और गुणवत्ता डीएपी से बढ़िया होने की वजह से सरकार ने यह फैसला किया है। खाद की कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए खाद की दुकानों को कृषि समन्वयक और सहायकों को टैग कर दिया गया है।

किसी दुकान में गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी, इसके अलावा कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जायेगी। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, 10 दिसंबर से राज्य में खाद की रैक का आना तेज हो जायेगा। अनुमान है कि 10 से 13 तक 22803 टन डीएपी की आपूर्ति राज्य में हो सकेगी। इसके पहले 7 दिसंबर को 7800 और 8 दिसंबर को 7958 कुल 15758 टन आपूर्ती होनी थी, लेकिन बुधवार देर रात के बाफ भी कुछ जगहों पर रैक नहीं पहुंचाया जा सका।

केंद्र सरकार द्वारा 7 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच विशेष गाड़ी से 38560 टन डीएपी राज्य मे पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है। मालूम हो कि 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच बिहार में 42171.75 टन डीएपी की आपूर्त की गई है। कृषि मंत्री अमरेद्र प्रताप सिंह द्वारा 23 नवंबर को केद्र सरकार को एक पत्र लिखा गया था, जिसमें राज्य मे एक लाख टन डीएपी दिए जाने की मांग की गई थी।

जाने किस जिले कब पहुंची DAP-NPK

नालंदा, पटना और नवादा जिले में 2637 टन डीएपी की आपूर्ति की जाएगी। 10 दिसंबर के दिन इफको की डीएपी का रैक नालंदा के वेना पहुंचेगा, इसके अलावा सहरसा, सुपौल और मधेपुरा मे भी 2600 टन डीएपी पंहुचाया जाएगा। सर्वधिक चार रैक 11 दिसंबर के दिन बिहार मे पंहुचाया जाएगा। कटिहार, किशनगंज और अररिया मे 2680 टन, पश्चमी चंपारण, मोतिहारी और गोपालगंज मे 5035 टन डीएपी और एनपीके की आपूर्ति की जाएगी। 12 दिसंबर को बक्सर और भोजपुर मे 2600 टन, सीवान गोपालगंज मे 2650 टन खाद की आपूर्ति होगी। 13 दिसंबर को सासाराम और कैमूर मे 2000 टन डीएपी पंहुचाए जाएंगे।

संयुक्त निदेशक स्तर के अफसर तैनात, कंट्रोल रूम बना

कृषि मंत्री अमरेद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में खाद की आपूर्ति और वितरण के लिए संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों की टीम को 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किया गया है। किसी भी तरह के शिकायत- समाधान और कार्रवाई के लिए कंट्ररोल (06122233555) की भी सुविधा है। बता दे रबी फसल के उत्पादन् के लिए हर साल बिहार मे 12 लाख टन यूरिया, चार लाख टन डीएपी और एक लाख टन एनपीके की आवश्यकता है।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।