बढ़ती हुई ठंड और घने कुहासे से अब हवाई यानों की उड़ान भी प्रभावित होने लगी है। ठण्ड के दिनों में घने कोहरे छाये रहने के कारण पटना एयरपोर्ट (Patna Aiport) से उड़ान भरनेवाले फ्लाइट्स के समय (Timing) में बड़ा बदलाव किया गया है। विमानों के उड़ान भरने के समय में किए गए ये बदलाव 15 जनवरी तक लागू रहेंगे। है।
दरअसल पटना एयरपोर्ट पर देर रात से पँहुचने वाले फ्लाइट्स (Patna Flight Service) पिछले कुछ दिनों से लगातार विलम्ब से चल रहे थे। लम्बी दूरी के लिए उड़ान भरनेवाले फ्लाइटें हर रोज़ 2 से 3 घन्टे विलम्ब से अपने गन्तव्य तक पँहुच रही थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए विमानों का नया विंटर शेड्यूल (Patna Flight Winter Schedule) जारी किया गया है, जिसमें देर रात आने वाले विमानों को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे तीन जोड़ी फ्लाइटें कम हो गयी हैं।
क्या है पटना एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल
नए शेड्यूल के मुताबिक 15 जनवरी तक सिर्फ 45 जोड़ी यानी 90 फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक दिन 43 जोड़ी फ्लाइट का संचालन किया जाएगा जोड़ी जबकि दो जोड़ी अन्य फ्लाइटें ऐसी होंगी जिनका संचालन सप्ताह के कुछ ही दिन किया जाएगा। नये शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइंस की सबसे अधिक फ्लाइटें हैं जो 19 जोड़ी है, इसके बाद गो एयर की 9 फ्लाइट है, स्पाइसजेट की 10 फ्लाइटें उड़ान भरेगी, जबकि एयर इंडिया की चार और विस्तारा की एक जोड़ी फ्लाइटों का संचालन किया जाएगा। नये शेडयूल में बताया गया है कि के सुबह नौ बजे से रात के 9 बजकर 5 मिनट तक ही फ्लाइटों का परिचालन किया जाएगा।
इससे पूर्व एक नवम्बर को नया शेड्यूल जारी किया गया था, जो 16 नवंबर तक के लिए था, इस अवधि में 65 जोड़ी फ्लाइटों के संचालन् की घोषणा की गयी थी। इसके बाद दिसंबर की पहली तारीख को नई सूची जारी की गई थी जिसमें 48 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा था , लेकिन अब यह नए शेड्यूल में घटकर मात्र 45 जोड़ी रह गये हैं। जारी किए गए नये विंटर शेडयूल में दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु की एक-एक जोड़ी फ्लाइटें घटा दी गई हैं।
बुधवार को भी मौसम ठण्ड रहा है और कुहासे का असर देखा गया। कुहासे के कारण पटना एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन में रुकावट आई। कुहासे का असर विमानो के परिचालन पर पड़ा। इंडिगो की बेंगलुरू वाली फ्लाइट दो घंटे 26 मिनट विलम्ब से पटना एयरपोर्ट पहुंची, जिसके बाद उसे फिर रिशिड्यूल करके उड़ान भरा गया। इसके अलावा कई अन्य फ्लाइटों के आने में भी देरी हुई,हलान्कि वे सभी विमान एक घंटे से कम लेट रहे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024