चाणक्य नीति: हमेशा खाली रहती है ऐसे 5 लोगों की जेब, हाथ में नहीं टिकता पैसा

चाणक्य नीति: हमेशा खाली रहती है ऐसे 5 लोगों की जेब, हाथ में नहीं टिकता पैसा

आचार्य चाणक्य ने ऐसे पांच लोगों के बारे मे बताया है-  जिनकी जेब हमेशा खाली रहती है.

 आचार्य चाणक्य बताते हैं कि ऐसा इंसान जो ज्यादा देर तक सोता, उसके पास पैसा कभी नहीं टिकता है.

इन लोगों का अधिकतर समय सोने में ही चला जाता है. इन लोगों से मां लक्ष्मी रुस्त रहती हैं.

चाणक्य के मुताबिक, ऐसा इंसान जो आलस में रहता हो, वह कभी धनवान नहीं बन सकता है.

आचार्य चाणक्य ये भी कहते हैं कि इंसान को  कभी भी बुरी संगत वाले लोगों के साथ मित्रता नहीं रखनी चाहिए.

वैसा इंसान आपको कहीं भी  फंसा सकता है. ऐसी संगत में पैसों का गलत चीजों पर इस्तेमाल होता है. और जेब में पैसा नहीं रुकता है.

आचार्य चाणक्य के मुताबिक कभी भी- इंसान को कभी किसी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए.

महिलाओं के अपमान करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. ऐसे मे वह व्यक्ति कंगाल होने की कगार पर आ जाता है.

आचार्य चाणक्य  कहते हैं- इंसान को कभी भी जरूरत से ज्यादा खर्चीला नहीं रहना चाहिए. ऐसे आदमी के पास भी कभी पैसा नहीं रहता है.

चाणक्य के इन बातों को ध्यान कर रख अपने पैसे बचा सकते हैं।