बिहार में अगले 3 दिनो तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; देखें अपने जिले का हाल

Bihar Weather Today : बिहार में एक बार फिर लोगों को प्रचंड गर्मी से निजात मिलने वाली है। दरअसल राज्य के कुछ शहरों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी पटना में शनिवार को दोपहर के बाद अचानक काले बादलों का बसेरा छा गया। इसके बाद 20 मिनट तक शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। वहीं वैशाली और मुजफ्फरपुर तक पहले इन गरज तड़क वाले बादलों ने इन दिनों जिले में झमाझम बारिश कराई और लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन इसके बावजूद आज सुबह से ही उमस भरी गर्मी पड़ रही है।

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट (Bihar Weather Today )

बदलते मौसम के हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जहां आज कुछ जगहों पर तेज धूप और नमी के प्रवाह से गरज तड़प वाले बादल बने रहेंगे, तो वही नमी का असर राजधानी पटना, वैशाली के आसमान में भी नजर आएगा। मौसम विभाग ने पटना और वैशाली के लिए शाम में तत्कालीन रेड अलर्ट जारी किया है। इससे पहले दोपहर तक पटना, भागलपुर, गया समेत राज्य के अधिकतर जिलों में उमस और गर्मी से लोगों को भारी परेशानी हो सकती है।

अगले 3 दिनों तक इन जिलों में हो सकती है बारिश

बीते दो तीन दिनों में तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी से जहां लोगों को भारी गर्मी और उमस की मार झेलनी पड़ रही है, तो वहीं राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बारिश से वातावरण में ठंडी हवाओं का प्रवाह लोगों को राहत दे रहा है। वही अभी मानसून ट्रफ हिमालय के तलहटी से होकर गुजर रहा है। साथ ही एक चक्रवती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर प्रदेश बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है, जिसके प्रभाव से राज्य में के उत्तर भाग और दक्षिणी पूर्व भाग के जिले में वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वही उत्तर बिहार के 19 जिलों और दक्षिण बिहार के 5 जिलों में एक दो जगह पर आंशिक बारिश की संभावना भी जताई गई है। दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर आंशिक बारिश भी हो सकती है।

कितना है बिहार के जिले का तापमान

  • राजधानी पटना- 36.5 डिग्री सेल्सियस
  • भागलपुर- 37.5 डिग्री सेल्सियस
  • गया- 35.6 डिग्री सेल्सियस
  • पूर्णिया- 35.8 डिग्री सेल्सियस
ये भी पढ़ें- Ishan Kishan ने तोड़ा MS Dhoni का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत-पाकिस्तान डेब्यू में छा गए ‘बिहार के लाल’
Kavita Tiwari