Weather Report: 3 दिन तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, दोपहर में जलन तो रात में उमस; बचना है तो अपनाये ये टिप

Bihar Weather Report: देश के तमाम हिस्से सूरज की गर्मी से झुलस रहे हैं। आलम यह है कि गर्मी के तेवर लगातार ऊपर बढ़ते जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी देश के कई हिस्सों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इस दौरान मौसम विभाग ने खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को धूप में ना निकलने के लिए कहा है। साथ ही मौसम विभाग ने श्रमिकों, खनन से जुड़े मजदूरों, किसानों और पशुधन के लिए भी लू का अलर्ट जारी किया है और लोगों को खुद को हाइड्रेट रखते हुए कुछ सावधानियां बरतने के सुझाव दिए हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गर्मी के इस प्रचंड रूप से बिहार भी अछूता नहीं है। बिहार को लेकर मौसम विभाग ने 16 से 22 जून तक उत्तर पूर्व भाग में गर्मी का पारा और ऊपर चढ़ने की संभावना जताई है। बता दें उत्तर पश्चिमी भाग में तापमान बीते कुछ दिनों से 38 से 40 के बीच चल रहा है, तो वहीं बाकी हिस्सों में पारा 44 के आंकड़े को छू चुका है। 22 जून तक राज्य में अधिकतम तापमान और सामान्य तापमान में किसी तरह की कोई राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। उत्तर पूर्वी बिहार में न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच है, तो वहीं अधिकतम तापमान 40 से 44 के बीच है।

मौसम विभाग ने दिए गर्मी से बचने के उपाय

  • इस दौरान मौसम विभाग की ओर से गर्मी से बचने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की है।
  • लंबे समय तक धूप और गर्मी के संपर्क में रहने से बचें।
  • खासतौर पर दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें। हल्के रंग के और ढीले-ढाले कपड़े पहने।
  • निर्जलीकरण से बचे और पानी पर्याप्त मात्रा में पीये। खास तौर पर ओआरएस, घर में बना पेय प्रदार्थ, लस्सी, मांड, मट्ठा, छाछ, नींबू-पानी और जूस के साथ हमेशा खुद को हाइड्रेट रखें।
  • खेती खनन और अन्य खुले क्षेत्रों में गतिविधि करने जाने से बचें।
  • दोपहर में जानवरों को चराने ना जाए और जानवरों को भी पर्याप्त तरल पदार्थ दे व साथ ही उन्हें छाया में रखें।
  • खड़ी फसल से जुड़े खेतों में पर्याप्त नमी बनाए रखें। शाम के समय हल्की सिंचाई जरूर करें।

मौसम विभाग ने आने वाले कुछ समय में गर्मी से किसी भी तरह की राहत ना मिलने को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि जहां एक ओर दोपहर के समय सूरज की गर्मी के एहसास को बढ़ा देगा, तो वहीं रात्रि के समय उमस लोगों के लिए परेशानी की वजह बन सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार के 6 जिलों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है, तो वहीं 6 जिलों में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी है।

कौन सा जिला रहा सबसे गर्म

बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दे कि बिहार के ज्यादातर जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा हुआ है। इस दौरान शेखपुरा सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी पटना में तापमान 43.6 डिग्री, औरंगाबाद में 43.2 डिग्री, खगड़िया में 43.9 डिग्री, बांका में 43.4 डिग्री और नवादा में 43.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Kavita Tiwari