Bihar Weather Report: बिहार के कुछ जिलों में जहां मानसून ने दस्तक दे दी है, तो वहीं कई जिले अभी भी सूरज की गर्मी से तप रहे हैं। हालात इतने खराब है कि पारा 44 के आंकड़े के पार पहुंच गया है। खासतौर पर दक्षिण बिहार में अगले 4 दिनों में हीट वेव को लेकर किसी भी तरह की कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। वहीं गुरुवार को उत्तरी पूर्वी बिहार में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को उत्तर मध्य और उत्तर पूर्वी जिले में बारिश के आसार मौसम विभाग में जताये हैं, लेकिन दक्षिण बिहार के कई हिस्से 18 जून तक भीषण गर्मी की मार झेलेंगे।
मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों में अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज नवादा, भोजपुर, शेखपुरा और औरंगाबाद में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं गया, सिवान, रोहतास और नालंदा में भी हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बिहार के कई हिस्सों में गर्मी का पारा इतना हाई हो गया है कि कूलर पंखे सब फेल हो रहे हैं। वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से पर बिपरजॉय चक्रवात का असर भी देखने को मिल रहा है, जिसके चलते लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है।
कही बारिश तो कही हीटवेव को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश से लोगों को परेशानी तो हो रही है, लेकिन गर्मी के प्रचंड रूप से कुछ हद तक राहत मिली है। वहीं राज्य के उत्तरी और दक्षिणी पूर्वी हिस्से में 17 से 18 जून तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इन हिस्सों में 18 जून के बाद मौसम दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं मिलेगा। वही हवा का असर 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहने की संभावना जताई गई है। बता दे मौजूदा समय में हवा 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही।
कौन सा जिला रहा सबसे गर्म
बिहार के सबसे गर्म जिले की बात करें तो बता दें कि बुधवार को सबसे गर्म जिला शेखपुरा रहा, जहां तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं इसके अलावा गया और भोजपुर में भी पारा 43.9 डिग्री के पा रहा। पटना में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024