Weather Report: बिहार के इन जिलों में जमकर बरसेगा बदरा, फटाफट जाने आपके जिले-शहर का हाल?

Weather Report Today: बिहार में एक बार फिर मौसम की सक्रियता से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वही मौसम विभाग ने राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में 21 से 23 सितंबर तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण मानसून के बिहार की ओर आने की ज्यादा संभावना है, जिसके चलते बिहार में तीन दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

बिहार के किन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 21 सितंबर को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान बांका, भागलपुर, जमुई, किशनगंज, मुंगेर, सुपौल और कटिहार जिले में एक दो जगह पर भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। इसके साथ ही 22 और 23 सितंबर को पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शिवहर, अररिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया और मधेपुरा में भी एक दो जगह पर भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं इससे पहले बुधवार को राजधानी पटना सहित राज्य में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग ने लोगों से मौसम का हाल देखते हुए ही घर से बाहर निकालने की अपील की है। इसके साथ ही राज्य के उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व और दक्षिण भाग के जिलों में एक दो जगह व्रजपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट जारी है।

कौन सा जिला रहा सबसे गर्म

बात बीते 24 घंटे के मौसम की करें तो बता दे कि राजधानी पटना सहित शहर के 23 शहरों का तापमान मंगलवार को मौसम के बदले मिजाज के साथ नीचे गिरा है। वहीं 6 शहरों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा गर्म जिला सीतामढ़ी रहा, जहां तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था।

Kavita Tiwari