पटना के बाद बिहार के इस शहर बनेगा वाटर पार्क, मोनो रेल भी चलाने है प्लान

बिहार के गया शहर के सूरत बदलने की कवायद शुरू हो गई है। शहर के नगर निगम के नैली कचरा प्लांट वाले खाली जगह पर अब वाटर पार्क और मोनो ट्रेन चलाने की घोषणा की गई। नगर निगम की दूसरी बैठक गुरुवार को  शहर के सभागार में सशक्त स्थाई कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक का नेतृत्व महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने किया जबकि संचालन नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने किया। बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने बुडको के कार्य सिस्टम पर जमकर लताड़ लगाई।


निगम ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा अब नहीं चलने वाला है। यही आलम रहता है तो खत लिखकर प्रधान सचिव को कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दी जाएगी। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। शहर के चांद चौरा सड़क को अब अहिल्याबाई होल्कर के नाम से जाना जाएगा। मानपुर में 10 करोड़ 48 लाख की लागत से बने नए नवेले बस स्टैंड को अटल बिहारी बस पड़ाव के नाम से जाना जाएगा। शहर के चार बॉर्डर पर स्वागत द्वार बनाने पर सहमति मिली।



बैठक के बाद डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि 53 वार्ड में गली, नली व सामुदायिक भवन सहित लगभग 100 योजनाओं का काम बचा हुआ है। जल्दी इन कामों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा शहर के मुख्य चौक चौराहों को सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया।

इन अन्य योजनाओं का होगा उद्घाटन 

उन्होंने बताया कि आवास योजना के लाभार्थियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर लाभ दिलाने के लिए राशि दिलाई जाएगी। जल्द ही राजस्थान तालाब में जलापूर्ति की व्यवस्था करने के बाद नौका विहार का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के कई कब्रिस्तानों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शहर के मानपुर में बने नए बस स्टैंड, गांधी मैदान चिल्ड्रन पार्क और कंट्रोल रूम सहित तमाम छोटी-बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।