बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आये दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों अपने अफेयर से लेकर शादी तक हर एक मौके पर लोगों के बीच चर्चा में रहे हैं। वही अब उनकी बेटी वामिका (Vamika) भी काफी मशहूर हो चुकी हैं। हालांकि अनुष्का और विराट ने अबतक अपनी बेटी वामिका का चेहरा लोगों को नही दिखाया है। वही दोनों को अक्सर मीडिया से उनकी बेटी वामिका की तस्वीर को कैप्चर ना करने की रिक्वेस्ट करते देखा गया है। लेकिन बीते दिनों वामिका की एक तस्वीर लोगों के सामने आई है जो कि अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो (Virat and Anushka’ daughter Vamika pictures leaked on social media) रही है।
सामने आया विरुषका की बेटी का चेहरा :-
जी हां, दरअसल रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में आखिरी वनडे मैच खेला गया था और वहां अनुष्का शर्मा अपनी लाडली वामिका के साथ विराट कोहली को चीयर करने पहुंची थीं। मगर उसी दौरान जैसे ही कैमरे की नजर अनुष्का और वामिका पर पड़ी, दोनों स्टेडियम के लगे एलईडी डिस्प्ले में दिखने लग गए। तभी वहां मौजूद सभी दर्शकों ने इसे अपने-अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया और देखते ही देखते विराट और अनुष्का की बेटी की तस्वीरें व वीडिओज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा ब्लैक शार्ट ड्रेस में अपनी लाडली को गोद में पकड़ी हुई नजर आ रही हैं।
लोगों से की थी प्राइवेसी मेन्टेन करने की अपील :-
आपको बतादें कि ये पहला मौका है जब विराट और अनुष्का की बेटी वामिका का चेहरा लोगों के सामने आया है। इससे पहले कभी भी दोनों ने अपनी लाडली का चेहरा लोगों को नही दिखाया था। मालूम हो कि साल 2021 में 11 जनवरी को अनुष्का ने अपनी बेटी को जन्म दिया था और इस बात की जानकारी विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिये लोगों को दी थी।
विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हमें थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी।’
जल्द करेंगी अनुष्का बड़े पर्दे पर वापसी :-
बात करें अनुष्का शर्मा के फिल्मी करियर की तो एक्ट्रेस ने अबतक के अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वही बेटी वामिका के जन्म के बाद अनुष्का ने फिल्मी दुनिया से ब्रेक लिया था। लेकिन अब वह बेहद जल्द फ़िल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। आपको बतादें कि इस फ़िल्म में अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का किरदार निभाती नजर आएंगी और इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये दी है।