OMG! एक टायर के बराबर थी 1961 में Vespa Scooter की कीमत, बिल देख शॉक नहीं होगा यकीन

Vespa Scooter Old Bill Photos Viral: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर हर दिन कई अलग-अलग तरह की चीजें वायरल होती है। ऐसे में हाल-फिलहाल ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ा एक कागज वायरल हो रहा है। यह कागज और कुछ नहीं बल्कि वेस्पा स्कूटर का साल 1960 का बिल है। ऐसे में इस बिल पेपर पर साल 1960 में मार्केट में आई वेस्पा स्कूटर की कीमत देख आप चौक जायेंगे।

क्या थी साल 1961 में वेस्पा स्कूटर की कीमत?

यह बात तो सभी जानते हैं कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बजाज कंपनी का अपना ही बड़ा नाम है। आज भी देश के लगभग आधे से ज्यादा घरों में बजाज कंपनी के स्कूटर मिलेंगे। भले ही कंपनी ने अपने पुराने मॉडल्स को बंद कर दिया हो, लेकिन साल 1960 से 90 के दशक के बीच में आए कई मॉडल ऐसे हैं जो लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ गए हैं। इनमें से ही एक स्कूटर वेस्पा भी है, जिसके बिल की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से चर्चाओं में है।

साल 1961 में वेस्पा स्कूटर की एक्साइज ड्यूटी के बाद ₹2169 में इसे बेचा जाता था। इस वायरल हो रही तस्वीर में वेस्पा स्कूटर की कीमत देख हर कोई हैरान हो रहा है। इस तस्वीर में लिखा हुआ है कि इस स्कूटर की कीमत साल 1961 में 2129 रुपए थी। कीमत के अलावा अगर कोई ग्राहक अलग से इसके टायर ट्यूब आदि लेता है, तो उसे ₹78 का खर्च और करना होता था और एक pillion सीट के लिए ₹36 एक्स्ट्रा चार्ज किए जाते थे।

हालांकि बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर लिखी वेस्पा स्कूटर की कीमत के ठीक नीचे लिखा हुआ है कि ऊपर बताई गई कीमत में सेंट्रल और लोकल स्टेट टैक्स शामिल नहीं है। इसके लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा।

इस हिसाब से आज से लगभग 62 साल पहले वेस्पा स्कूटर की कीमत ₹2500 के करीब थी, जितने में आज एक स्कूटर कार टायर आता है। उतने में उस दौर में पूरा वेस्पा स्कूटर मिलता था। ऐसे में यह तो साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल होती पुरानी दिनों की तस्वीरें आज के लोगों को हैरान कर देती है, तो वही हमारे घरों में मौजूद बुजुर्ग लोगों की यादें तरो-ताजा हो जाती है।

Kavita Tiwari