जब भी हम रोड पर गाड़ी लेकर निकलते हैं तो कई बार हमें सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करने के चलते हर्जाना (Traffic Challan Rules) भरना पड़ता है, लेकिन कई बार ट्रैफिक पुलिस बेवजह ही रोक लेती है और सख्त रुख अपनाते हुए सारे डॉक्यूमेंट होने के बावजूद भी चालान काट (Wrong Traffic Challan) देती है। यह खास बात यह है कि आपकी कोई गलती नहीं होती। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आपको क्या (How To Cancel Wrong Traffic Challan) करना चाहिए। अगर भविष्य में आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो आप यह कदम जरूर उठाएं।
कैसे करें गलत चलान को रद्द
दरअसल कई बार ऐसा होता है कि आपके पास सारे डॉक्यूमेंट होते हैं, लेकिन फिर भी ट्रैफिक पुलिस गलती से या बेवजह चालान काट देती है। ऐसी स्थिति में आपके पास कई ऐसे अधिकार हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यह बात हमेशा ध्यान रखें कि सारी पावर पुलिस के पास या ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं होती कुछ पावर आपके पास भी होती है, जिनके जरिए आप अपना बचाव कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप ट्रैफिक पुलिस सेल से संपर्क करें गलत चालान काटे जाने की स्थिति में आप संबंधित अधिकारी से इस मामले पर बात करें और उन्हें पूरी बात विस्तार में बताएं और समझाएं। साथ ही बताये कि आपका यह चालान गलत है। साथी उन्हें यह भी समझाएं कि पुलिस ने गलतफहमी या किसी दूसरे ही वजह के कारण से आपका यह चालान काट दिया है।
ध्यान रखें अगर ट्रैफिक पुलिस सेल में आपकी बात मान ली जाती है तो वह वहां से भी आपका चालान वापस रद्द कर सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि आपका यह चालान सही काटा गया है तो वह चालान को रद्द नहीं करते है। इसके बाद आप कोर्ट का रास्ता अपना सकते हैं। चालान को आप कोर्ट में भी चैलेंज दे सकते हैं, जहां आप अपनी बात रख कर कोर्ट को यह बताएंगे कि यह चालान बेवजह काटा गया है। साथ ही बताएं कि इस दौरान आपके पास सारे डॉक्यूमेंट थे और आपने कोई गलती भी नहीं की थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024