उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की ओर से शिक्षा का अधिकार के तहत आज से फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन स्कीम 2021 योजना की शुरुआत की जा रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती (Atal Bihari Vajpayee jayanti) पर इस योजना की शुरुआत कर दी हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्षों के विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप और स्मार्टफोन (UP free laptop scheme 2021) बांट रहे हैं। मालूम हो कि इस योजना के पहले चरण में अलग-अलग शहरों में लाखों छात्रों को इसका लाभ लाभ मिला है।
पहले चरण में कहां-कहां बाटें फ्री लैपटॉप
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर आज पहले चरण के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में इकाना स्टेडियम (Lucknow Ekana Stadium) में स्कूल पास किए गए और अलग-अलग प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप और मोबाइल (up free laptop and smartphone distribution) फोन देंगे। इस कार्यक्रम के दौरान राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओं शामिल होंगे और योजना का लाभ उठाएंगे।
जहां इस योजना को लेकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छात्रों में उत्साह का माहौल है, तो वहीं सरकार ने भी 1 करोड़ स्मार्ट फोन और लैपटॉप बांटने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए छात्र छात्राओं को इस योजना से लाभान्वित किया है। याद दिला दें सरकार की इस योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी कर कहा था कि- विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से एक्सपोर्ट बनाने के लिए एक करोड़ युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और टेबलेट दिए जाएंगे।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई इस योजना के पहले चरण में आज 60,000 मोबाइल फोन और 40000 टेबलेट का वितरण किया जाएगा।
मुफ्त लैपटॉप-स्मार्टफोन वितरण में किसे मिली प्राथमिकता
सरकार की ओर से मुफ्त लैपटॉप और स्मार्ट फोन योजना के तहत बयान में कहा गया था कि- आज यानी पहले चरण में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमटेक, बीटेक, पीएचडी, एमएसएमई, एमटेक और कौशल विकास आदि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को इस योजना के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022