Chirag Paswan Hajipur Seat: बिहार की लोकसभा सीट हाजीपुर पर चाचा परशुराम पारस और भतीजे चिराग पासवान की तकरार खुलकर सामने आने लगी है। एक बार फिर से लोजपा प्रमुख पशुपति पारस ने चिराग पासवान को खुली चुनौती दे दी है। हाजीपुर सीट पर अपनी दावेदारी ठोकते हुए पशुपति पारस ने कहा कि अगर आप एनडीए का भाग हैं तो एनडीए के फैसले को मानें नहीं तो खुद ही बिहार की 40 सीट पर लड़े।
पशुपति पारस ने कहा कि अगर हाजीपुर में चिराग अपनी मां को मैदान में उतारेगें तो हम भी जमुई में किसी और को उनके खिलाफ जमुई मे उतार देंगे। उनके ही परिवार के किसी और को वहाँ से लड़ा देंगे, उनकी बहन या माँ को लड़ा देंगे। खुद को एनडीए का स्थाई सदस्य बताते हुए पारस ने कहा कि मैं विश्वासी सहयोगी हूं, कोई आदमी बाहर से आता है तो वह एनडीए में रहेगा या नहीं इसकी कोई भी गारंटी नहीं है। हाजीपुर से कोई टक्कर में नहीं है। हाजीपुर हमारी धरती है। मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा। यह दर्जनों बार कह चुका हूं, फिर भी जिनको जहां से लड़ना है वह स्वतंत्र हैं।
बता दें कि हाजीपुर सीट को लेकर चाचा भतीजा के बीच लंबे समय से टकरार चलते आ रहा है। पशुपति पारस में इशारा दे दिया है कि अगर चिराग पासवान अपनी मां को हाजीपुर सीट से उतारेंगे तो वह जमुई से उन्हीं के परिवार के बहन या बड़ी मां को उम्मीदवार के रूप में उतार देंगे।
रामविलास पासवान ने की है दो शादियाँ(Chirag Paswan Hajipur Seat)
दरअसल रामविलास पासवान जोकि पशुपतिनाथ पारस के बड़े भाई और चिराग पासवान के पिता है उन्होंने दो शादियां की है। उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी घर पर ही रहती है जिनकी एक बेटी भी है। वही चिराग पासवान रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना पासवान के बेटे हैं। हाल में ही चिराग पासवान ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि हाजीपुर सीट से मेरी मां चुनाव लड़े। इसके बाद से इस सीट के लिए चाचा भतीजा दोनों आमने-सामने आ गए हैं । पारस कह चुके हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव में दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें हाजीपुर से चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती।
ये भी पढ़ें- पटना बाईपास पर मिलेगी जाम से मुक्ति, अनीसाबाद चौराहे से पटना AIIMS तक 6 लेन एलिवेटेड रोड को मिली मंजूरी
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024