तुम मां को लड़ाओगे तो हम बहन को लड़ा देंगे; चाचा पारस और भतीजे चिराग पासवान को दिया चुनौती

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 16 Oct 2023, 10:30 am

Chirag Paswan Hajipur Seat: बिहार की लोकसभा सीट हाजीपुर पर चाचा परशुराम पारस और भतीजे चिराग पासवान की तकरार खुलकर सामने आने लगी है। एक बार फिर से लोजपा प्रमुख पशुपति पारस ने चिराग पासवान को खुली चुनौती दे दी है। हाजीपुर सीट पर अपनी दावेदारी ठोकते हुए पशुपति पारस ने कहा कि अगर आप एनडीए का भाग हैं तो एनडीए के फैसले को मानें नहीं तो खुद ही बिहार की 40 सीट पर लड़े।

पशुपति पारस ने कहा कि अगर हाजीपुर में चिराग अपनी मां को मैदान में उतारेगें तो हम भी जमुई में किसी और को उनके खिलाफ जमुई मे उतार देंगे। उनके ही परिवार के किसी और को वहाँ से लड़ा देंगे, उनकी बहन या माँ को लड़ा देंगे। खुद को एनडीए का स्थाई सदस्य बताते हुए पारस ने कहा कि मैं विश्वासी सहयोगी हूं, कोई आदमी बाहर से आता है तो वह एनडीए में रहेगा या नहीं इसकी कोई भी गारंटी नहीं है। हाजीपुर से कोई टक्कर में नहीं है। हाजीपुर हमारी धरती है। मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा। यह दर्जनों बार कह चुका हूं, फिर भी जिनको जहां से लड़ना है वह स्वतंत्र हैं।

बता दें कि हाजीपुर सीट को लेकर चाचा भतीजा के बीच लंबे समय से टकरार चलते आ रहा है। पशुपति पारस में इशारा दे दिया है कि अगर चिराग पासवान अपनी मां को हाजीपुर सीट से उतारेंगे तो वह जमुई से उन्हीं के परिवार के बहन या बड़ी मां को उम्मीदवार के रूप में उतार देंगे।

रामविलास पासवान ने की है दो शादियाँ(Chirag Paswan Hajipur Seat)

दरअसल रामविलास पासवान जोकि पशुपतिनाथ पारस के बड़े भाई और चिराग पासवान के पिता है उन्होंने दो शादियां की है। उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी घर पर ही रहती है जिनकी एक बेटी भी है। वही चिराग पासवान रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी रीना पासवान के बेटे हैं। हाल में ही चिराग पासवान ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि हाजीपुर सीट से मेरी मां चुनाव लड़े। इसके बाद से इस सीट के लिए चाचा भतीजा दोनों आमने-सामने आ गए हैं । पारस कह चुके हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव में दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें हाजीपुर से चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती।

ये भी पढ़ें- पटना बाईपास पर मिलेगी जाम से मुक्ति, अनीसाबाद चौराहे से पटना AIIMS तक 6 लेन एलिवेटेड रोड को मिली मंजूरी

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Related Post