बिहार मे खोले जाएंगे दो हजार CSC, अब से वार्ड में ही बनेंगे प्रमाण-पत्र, मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएं,

अब से ही राज्य के शहरी वार्ड में ही सरकारी प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा मिल सकेगी, इसके अलावा बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं भी मिलेंगी। इसकी शुरुआत किए जाने के लिए शीघ्र ही राज्य में दो हजार कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) खोले जाने की तैयारी की जा रही है। छठ पर्व की समाप्ति के बाद इसकी शुरुआत पटना से की जाएगी। पहले चरण में अनीसाबाद, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, पाटलिपुत्र जंक्शन व राजीवनगर के इलाके में माडल सेंटर खोले जाएंगे। सीएससी का संचालन शहरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा, जिन्हें डिजी सखी के नाम से पुकारा जाएगा। पटना के पांच वार्डों में सीएससी केंद्र खोले जाएंगे, जिसके लिए महिलाओं का चयन कर प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। अगले साल पटना की तर्ज पर राज्य के दूसरे शहरी निकायों में इसका विस्तार किया जाएगा।

सीएससी में मिलेंगी ये सुविधाएं

सीएससी के द्वारा शहरी नागरिकों को उनके वार्ड में ही दैनिक जीवन से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। इसमें सरकारी प्रमाण-पत्रों के आवेदन, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं, बीमा, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा स्कीम के आवेदन, पैन एवं आधार कार्ड, बिजली बिल, गैस बुकिंग, ट्रेन टिकट, स्वास्थ्य सेवा आदि सुविधाएं लोगों को मिल सकेगी। इसके अलावा सीएससी चलाने वाली महिलाएं दिव्यांग, वृद्ध, असहाय महिला-पुरुषों का पैसा बायोमीट्रिक से निकालने में भी मदद करेंगी।

दिसंबर से फिर शुरू होगा प्रशिक्षण

पहले चरण में पटना के वार्डों के लिए इंदू, कंचन, नीतू वर्मा, सविता देवी आदि महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। अन्य शहरी निकायों में सीएससी खोलने के लिए दिसंबर से फिर से प्रशिक्षण देने की शुरूआत की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम दसवीं पास महिलाओं के चयन को प्रथमिकता दिया जा रहा है जो तकनीकी रूप से समृद्ध हों। महिलाओं का प्रशिक्षण पूरा होते ही दूसरे शहरी निकायों में भी केंद्र खोले जाएंगे।

किराये पर ले सकेंगे भवन

सीएससी के संचालन के लिए शहरी वार्डों में जगह के लिए प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम के स्तर से भवन की खोज की जा रही है। संबंधित वार्ड में जगह न मिलने की स्थिति में किराये पर भवन लिया जाएगा। सीएससी संचालन के लिए फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य संसाधन की भी व्यवस्था की जाएगी। पटना के माडल सेंटर की तर्ज पर ही दूसरे शहरी वार्डों में इसका विस्तार किए जाने की योजना है।

Manish Kumar