बिहार को दो और नेशनल हाइवे की मिली सौगात, दरभंगा सहित इन जिलों को मिलेगा लाभ

बिहार में एक तरह से नेशनल हाइवे का जाल बिछाया जाने वाला है, क्योंकि बिहार मे फिर से नई नेशनल हाईवे की मंजूरी दी गई है। इसे राज्‍य और केंद्र सरकार के बीच तालमेल के सकरात्मक प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा बिहार मे दो अन्य राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) की परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई है।

सोमवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा इस सन्दर्भ में जानकारी दी गई। एनएच-122 बी और एनएच 527 ई के प्रोजेक्ट को केंद्र ने मंजूरी प्रदान की है। एनएच 527 ई का निर्माण कार्य दरभंगा से रोसड़ा के बीच किया जाएगा। इसके निर्माण मे 495 करोड़ रुपए खर्च की लागत का अनुमान लगाया गया है, जबकि दूसरी सड़क 122 बी हाजीपुर-महनार-बछवाड़ा होगा। इसके निर्माण पर 470 करोड़ रुपए की लागत आने का आकलन किया गया है। पथ निर्माण मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे।

हाजीपुर में महात्‍मा गांधी सेतु से शुरू होगा एनएच 122 बी

पथ निर्माण मंत्री द्वारा कहा गया कि एनएच 122 बी एक नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ है। इसका निर्माण हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु के पास से शुरू किया जाएगा जबकि यह पुराने एनएच-28 पर बछवाड़ा के पास मिलेगा। यह दो लेन वाली सड़क होगी। इसके निर्माण से पटना से बरौनी के लिए नये सड़क मार्ग का विकल्प मिलेगा।

एनएच 527 ई भी एक नवघोषित एनएच है।यह हजमा चौक, लहेरियासराय से समस्तीपुर जिला से होते हुए रोसड़ा को आमस-दरभंगा पथ से जोड़ने का काम करेगी इसके निर्माण के बाद दरभंगा से रोसड़ा की यात्रा आसान हो जाएगी। इसके अलावा इन एनएच के निर्माण का एक फायदा यह भी होगा कि उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोडऩे के लिए वैकल्पिक कनेक्टिविटी मिलेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on