TVS की इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा, भूल जायेंगे Bullet-Pulsar, कार जैसी हैं खासियत

TVS Zeppelin R: टीवीएस मोटर कंपनी ने जुलाई महीने में 225 सीसी बाइक TVS Ronin को लॉन्च किया था। कंपनी की इस बाइक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अब कंपनी आने वाले महीने में एक साथ अपनी दो बाइक्स को मार्केट में उतार सकती है। कंपनी की यह दूसरी बाइक TVS Zeppelin R के नाम से लांच होगी। फैंस को काफी लंबे समय से इस बाइक का इंतजार है। टीवीएस कंपनी की ओर से इस साल 2018 ऑटो एक्सपो में TVS Zeppelin R मोटरसाइकिल का कांसेप्ट मॉडल पहली बार दिखाया गया था, जिसके बाद भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर लगातार खबरें सामने आती रही है। यह बाइक अपने लुक के साथ-साथ इंजन के मामले में भी काफी दमदार है।

TVS Zeppelin R

TVS Zeppelin R के नाम से कराया था ट्रेडमार्क

टीवीस कंपनी ने भारतीय ऑटो सेक्टर में जेपेलिन आर (Zeppelin R) नाम से पहले ही ट्रेडमार्क करा लिया था। वहीं अब इस बाइक के लॉन्च की खबर सुर्खिया बटौर रही है। बता इसके लुक की करे तो बता दे ये जेपेलिन आर एक दमदार बाइक है। इस बाइक के नीचे सिंगल पीस सीट, क्रूजर स्टाइल डिजाइन के साथ-साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक और चौड़े टायर भी दिये गए हैं। साथ ही Zeppelin R बाइक में आपकों स्पोर्टी राइडिंग पोश्चर मिलता है।

Zeppelin R के फीचर्स  (TVS Zeppelin R Feature Details)

वही बात टीवीएस की Zeppelin R बाइक के फीचर्स की करे, तो इसमें फुल-एलईडी हेड लाइट और एक एचडी कैमरा भी मिल रहा है। इस बाइक में हेडलैम्प कवर के साथ भी एक अलग कैमरा लगाया गया है। मालूम हो कि यह कार के डैश कैम की तरह ही काम करता है और आपकी राइड को रिकॉर्ड करने में सक्षम होता है।

TVS Zeppelin R

कैसा है TVS Zeppelin R का इंजन

बते दे इस TVS बाइक के कॉन्सेप्ट वर्जन में आपकों 220cc एयर-कूल्ड इंजन दिया था, जिसके साथ में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी अटैच थी। इस बाइक का इंजन 20PS और 18.5Nm जेनरेट करने में सक्षम है। ऐसे में इस क्षमता वाले इंजन के साथ टीवीएस की जेपेलिन आर का मुकाबला ऑटो सेक्टर में पहले से मौजूद होंडा, रॉयल एनफील्ड औैर जावा से हो सकता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।