BMW का मजा देगी TVS की यह बाइक, लुक देखती ही कहेंगे- अरे ये तो हॉलीवुड से आई है; जाने कीमत

TVS Apache RR 310: टीवीएस मोटर्स इंडिया अपने सबसे दमदार इंजन वाली स्टाइलिश बाइक को जल्दी मार्केट में लॉन्च करने वाली है। खास बात यह है कि इस बाइक की पहली झलक देखते ही आपको बीएमडब्ल्यू बाइक की याद आ जाएगी। कंपनी की इस बाइक का नाम TVS Apache RR 310 है, जिसे एक कंपनी काफी धांसू स्टाइलिश लुक, पावरफुल इंजन, जबरदस्त माइलेज के साथ लेकर आ रही है। ऐसे में आइए हम आपको TVS Apache RR 310 बाइक की कीमत से लेकर इस बाइक की खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

TVS Apache RR 310 का दमदार इंजन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस की ये धांसू बाइक BMW Motorrad द्वारा डेवलप की गई है। TVS Apache RR 310 बाइक में सबसे खास बात इसका दमदार इंजन ही है, जो 313cc का है। बता दे इसे यह इंजन सिंगल-सिलेंडर के साथ मिलेगा। बता दे TVS Apache RR 310 का ये पावरफूल इंजन 33.5 BHP की पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ऐसे में ये अनुमान जताया जा रहा है कि TVS Apache RTR 310 बाइक की शुरुआती कीमत 2.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हो सकती है।

TVS Apache RR 310

TVS Apache RR 310 की टॉप स्पीड

बात TVS Apache RR 310 की टॉप स्पीड की करें, तो बता दे कि ये बाइक चंद सेकंड में ही लगभग 158 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। TVS Apache RTR 310 की स्टाइलिंग Draken concept के आधार पर तैयार की गई है। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इसकी कीमत को लेकर कोी खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक TVS Apache RR 310 बाइक अगस्त 2023 में पेश की जा सकती है।

TVS Apache RR 310 के फीचर्स

बता दे TVS Apache RR 310 में कई खांसू और जबरदस्त फीचर दिये गए है। साथ ही इसमें आपकी सेफ्टी का ख्याल रखते हुए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिये गए है। साथ ही बता दे कि इसमें सड़क पर टाइट ग्रिप के लिए ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें सड़क हादसों से बचाव के लिए ABS डुअल चैनल तकनीक भी लैस होगी। यह आपकों सड़क हादसों से बचायेगी। बता दे TVS Apache RR 310 बाइक स्ट्रीटफाइटर बाइक है, जो फूल स्पोर्टी लुक के साथ भारत में लॉन्च की जायेगी।

Kavita Tiwari