कोरोना संक्रमित के नियंत्रित होते ही लोग पर्यटन के लिए निकल रहे हैं। लोगों के रुझान को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने नई पहल की है। इस ट्रेन से आप साथ उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थल और दर्शनीय स्थल का भ्रमण कर सकेंगे। 25 नवंबर से आईआरसीटीसी के आस्था स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत होगी, जिससे यात्री माता वैष्णो देवी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, आगरा में ताजमहल और अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार, एरिया आफिसर अमित प्रकाश, मनीष कुमार और संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन के जैसी स्थिति से नीरस होने के बाद पर्यटक अब यात्रा और सैर सपाटे को तवज्जो दे रहे हैं। रेलवे भी यात्रियों को पर्यटन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, इसके तहत 25 नवंबर से रक्सौल से आस्था स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। यह ट्रेन पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए माता वैष्णोदेवी के दर्शन के साथ उत्तर भारत के कई ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराएगी।
11 रात और 12 दिन के पैकेज वाले इस टूर के लिए इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया 900 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से लिया जाएगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने पर्यटकों की मांग पर पटना होते हुए माता वैष्णोदेवी दर्शन के साथ उत्तर भारत दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।
माता वैष्णो देवी दर्शन के साथ होंगे रामलला के दर्शन
यह ट्रेन 25 नवंबर को बिहार के रक्सौल से प्रस्थान करेगी और बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए माता वैष्णो देवी, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, हरिद्वार हर की पौड़ी, ऋषिकेश, मथुरा, वृन्दावन में श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन, आगरा का ताजमहल के साथ अयोध्या रामलला के भी दर्शन सैलनियो को कराएगी। वापसी मे यह ट्रेन वाराणसी काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 06 नवंबर को लौटेगी।
11340 रुपए होगा कुल किराया
रेलवे द्वारा यह पूरी यात्रा 11 रात 12 दिन की कराई जाएगी, जिसका कुल किराया सभी कर सहित 11340रुपए होगा। इस पर्यटन ट्रेन का पैकेज कोड – EZBD65 होगा। तीर्थयात्री को यात्रा और भ्रमण के दौरान कोविड के मानको का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। इस यात्रा में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड, कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनेटाइजर के साथ टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था रहेगी। यात्रा से जुड़ी विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए IRCTC ने ट्रोल फ्री नंबर 9771440058 जारी किया है, या फिर IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com से भी बुकिंग की जा सकती है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024