हावड़ा-नयी दिल्ली रूट पर सौर ऊर्जा से परिचालित होगी ट्रेनें, जाने रेलवे की क्या है प्लानिंग

रेलवे ने अब तक में कई सारे योजनाओं को धरातल पर उतारा है, और इससे सामान्य नागरिक लाभान्वित भी हुए हैं। पहले स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने पर जोर दिया गया है अब रेलवे सौर ऊर्जा से ट्रेनों का सन्चालित करने की तैयारी कर रही है। सौर ऊर्जा ट्रेन के परिचालन की शुरुआत हावड़ा-नयी दिल्ली रूट से की जाएगी। जानकारी के मुताबिक हावड़ा-नयी दिल्ली रूट पर ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

अब सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए जमीन की चिह्नित करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद हावड़ा-नयी दिल्ली रूट पर सोलर प्लांट लगाने का काम किया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए ट्रैक के किनारे पड़ी रेलवे की गैर उपयोगी जमीन का उपयोग किया जाएगा।

इस जमीन पर सोलर प्लांट लागाए जाएंगे। यहां सूर्य की धूप से बिजली उत्पादन किया जाएगा। यहां उत्पादित विधुत को सीधे ग्रिड तक पंहुचाया जायेगा। वहां से ट्रेन परिचालित की जायेगी। यहीं नहीं,सोलर प्लांट का दायरा गया के बंधुआ रेलवे स्टेशन के बीच 200 किलोमीटर की दूरी तक होगा।

इससे रेलवे ट्रैक के आसपास के हॉल्ट की कवर करेंगे। इस कार्य की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंपी जायेगी। रेलवे ने इसके लिए प्रत्येक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। एक साल पूर्व ही इस प्रोजेक्ट पर वरीय अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया था। इसमें धनबाद, हावड़ा व नयी दिल्ली के अधिकारी भी शामिल थे।

200 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन

रेलवे की तरफ से इस बात की भी जानकारी दी गई कि सभी मंडल के आसपास दो सौ मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जायेगा। धनबाद रेल मंडल रेलवे लाइन के किनारे सोलर प्लांट लगाकर हर रोज़ न्यूनतम 100 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। बता दें कि अभी ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे को बिजली खरीदना पड़ता है। इसके लिए रेलवे करोड़ों का भुगतान भी करती हैं।

सोलर प्लांट से विद्दुत उत्पादन शुरू होने से रेलवे के खर्च में कमी आयेगी। सौर ऊर्जा से ट्रेनों का परिचालन करने मे कितनी सफलता मिलती है, इसके आधार पर अन्य रेलखंडों पर भी सौर ऊर्जा से ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। बता दे कि रेलवे की यह परियोजना बेहद काम की है, इससे रेलवे को सलाना करोड़ों रुपये का फायदा होगा।

Manish Kumar