Train Travel Insurance: सुहावना सफर का जिक्र आप लोगों ने कई बार सुना होगा, पर कभी इस बात पर आप लोगों ने गौर किया है कि प्रत्येक सफर में दुर्घटना का जोखिम भी रहता है, चाहे वह सफर बस, ट्रेन या फिर हवाई जहाज का ही क्यों ना हो। ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुरक्षा सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है, लेकिन भारत के ज्यादातर लोग इसकी अनदेखी कर देते हैं। अब उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण एक्सीडेंट के बाद बीमा यात्रा बीमा को महत्व को समझना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में आज हम ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान मिलने वाले ट्रैवल इंश्योरेंस की बात बता रहे हैं, जिसमें यात्री सिर्फ 35 पैसे देकर 10 लाख की रेलवे दुर्घटना बीमा का फायदा उठा सकते हैं।
ऐसे यह ट्रेवल इंश्योरेंस रेलवे नहीं बल्कि बीमा कंपनियां देती है परंतु यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान मिलती है। और यह वैकल्पिक होती है, यानी कि आप चाहे तो यह इंश्योरेंस चुन सकते हैं, यह आपके ऊपर डिपेंड करता है। ऐसे में हम आइए आपको इस इंश्योरेंस के बारे में सारी डिटेल बताते हैं ।
जब भी आप IRCTC की वेबसाइट से अपनी ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो टिकट बुकिंग के दौरान आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प भी मिलता है जिसकी कीमत मात्र 35 पैसे ही होती है। अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं तो यात्रा के दौरान 10 लाख की ट्रैवल इंश्योरेंस बीमा दी जाएगी। अगर दुर्भाग्यवश यात्रा के दौरान किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी की ओर से आपको ₹10 लाख भुगतान किया जाएगा। हालांकि क्लेम की राशि एक्सीडेंट यात्री के क्षति के ऊपर निर्भर करती है। IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक रेलवे दुर्घटना को रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 123, 124 और 124A रखा गया है।
एक्सीडेंट होने पर कितना मुआवजा मिलेगा?
अगर कोई यात्री टिकट बुकिंग के समय ट्रैवल इंश्योरेंस को चुन लेता है और दुर्भाग्यवश वह हादसे का शिकार होता है तो इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा भुगतान किया जाएगा। अगर एक्सीडेंट में पैसेंजर की मौत हो जाती है तो उसे पूरे 10 लाख रुपए मिलेंगे, वहीं हादसे में स्थाई रूप से अपंग हो जाने पर भी ₹10 लाख दिए जाएंगे। आंशिक रूप से विकलांग होने पर 7.50 लाख और घायल होने पर अस्पताल में इलाज के लिए ₹2 लाख मिलेंगे।
आपको यह भी बता दें कि ट्रैवल इंश्योरेंस सिर्फ IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक कराने पर ही दी जाती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग कराने के दौरान देख सकते हैं। उड़ीसा के बालासोर में हुए रेलवे हादसे की बात करें तो इसमें करीब 288 लोगों की जान गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। सरकार की ओर से मृतकों के परिजन परिजनों को ₹12 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024