Train between India and Bangladesh: बीते दिन रविवार से इंडिया और बांग्लादेश के बीच पैसेंजर ट्रेन सेवा की सुविधा शुरू हो गई है। कोरोना के चलते इंडिया व बांग्लादेश के बीच रेल सेवा को निलंबित किया गया था। ढाका से इंडिया के कोलकाता के बीच बांग्लादेश रेलवे बोर्ड के द्वारा मैत्री एक्सप्रेस एवं भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा कोलकाता से बंधन एक्सप्रेस 29 मई 2022 को पुनः शुरू करने का फरमान जारी किया था। इंडिया और बांग्लादेश दोनों देश के रेल मंत्री रेलवे भवन से 1 जून से मिताली एक्सप्रेस को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एनजेपी-ढाका मिताली एक्सप्रेस को शुरू करने की तैयारी पूरी हो गई है। कहां जा रहा है कि भारत में बांग्लादेश के रेल मंत्री मौजूद होंगे।
रेलवे अधिकारी बताते हैं कि इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीसरी रेल सेवा 1 जून से मिताली एक्सप्रेस बांग्लादेश के ढाका और बिहार के जलपाईगुड़ी के बीच शुरू होने जा रहा है। ट्रेन परिचालन से पहले ही टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। बता दें कि सप्ताह में 2 दिन बुधवार और रविवार के दिन ट्रेन को चलाया जाएगा। मिताली एक्सप्रेस के संचालन का जिम्मा भारतीय रेलवे बोर्ड ने उठाया है। यात्री न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन एवं कोलकाता रेलवे स्टेशन के यात्री रिजर्व काउंटर से ट्रेन की बुकिंग करा रहे हैं।
रिश्ते होंगे मजबूत
रेलवे के अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन परिचालन शुरू होने से द्विपक्षीय व्यापार में समृद्धि आएगी एवं सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। ट्रेन परिचालन शुरू होने का लाभ दोनों देश के नागरिकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए यात्रा करना है सुलभ हो जाएगा और पूरे भारत में पर्यटन स्थलों के साथ ही उत्तर बंगाल के इलाके वाले पर्यटन के स्थल को फायदा होगा। दोनों मुल्कों के बीच संबंध प्रगाढ़ होगा और रिश्ते में आई खटास दूर हो जाएगी। यानी कुल मिलाकर दोनों देशों को इसका लाभ मिलेगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023