भारत और नेपाल के बीच शुरू हुआ ट्रेन का परिचालन, जाने किन-किन स्टेशनों से होकर गुज़रेगी

India to Nepal train: इंडिया और पड़ोसी देश नेपाल को संपर्कता प्रदान करने वाली जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास रेल मार्ग के एक खंड का संचालन रविवार से प्रारंभ हो गया। भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि नेपाल के भौतिक बुनियादी ढांचे एवं परिवहन मामले के मंत्री प्रकाश ज्वाला ने बिजलपुरा में बार्डर पार रेल रूट के कुर्था-बिजलपुरा मार्ग पर संचालन की शुरुआत की।

इस मौके पर नेपाल के परिवहन मामले के मंत्री प्रकाश ज्वाला ने कहा है कि यह रेल संपर्क का दोनों मुल्कों के बीच लोगों के बीच रिश्तो को शानदार बढ़ावा देगा और नेपाल में पर्यटन और व्यापार के बढ़ोतरी में मदद मिलेगी। वहीं, काठमांडू में इंडियन एबेंसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस मौके पर इंडियन एबेंसी के उप प्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव, सरकारी अधिकारी और मधेश प्रदेश के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इतनी है कुर्था-बिजलपुरा लाइन की टोटल लंबाई (India to Nepal train)

बताते चलें कि कुर्था-बिजलपुरा रूट टोटल 17.3 किलोमीटर लंबी है और इस मार्ग पर पांच स्टेशन कुर्था, बिजलपुरा, पिपरादी, सिंग्याही और लोहारपट्टी हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि यह इंडिया की 783.83 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद के तहत बनाई जा रही है। 68.7 किमी लंबी जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास बार्डर पार रेल लाइन प्रोजेक्ट का दूसरा फेज है।

बीते वर्ष हुआ पहले फेज का उद्घाटन:

मालूम हो कि जयनगर से कुर्था के बीच पहले फेज का उद्घाटन बीते वर्ष अप्रैल में हुआ था और तब से यह शुरू है। बिजलपुरा को बर्दीबास से कनेक्ट करने वाले तीसरे फेज के लिए जमीन अधिग्रहण जारी है। बीते माह पीएम पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ की इंडिया टूर के दौरान कुर्था-बिजलपुरा रेल रूट नेपाल गवर्मेंट को सौंप दिया गया था।

इंडिया-नेपाल के बीच सशक्त हो रहे संबंध:

इस प्रोजेक्ट से नेपाल के नए इलाकों में तेज, किफायती और विश्वसनीय परिवहन आएगा। यह प्रोजेक्ट कनेक्टिविटी परियोजनाओं की सीरिज का एक तत्व है, जिसे मौजूदा वक्त में भारत के द्वारा नेपाल में कार्यान्वित जारी है। इससे इंडिया और नेपाल के मध्य भौतिक संपकर्ता बढ़ेगी, जो मोदी सरकार की प्रथम नीति का एक अहम तत्व है।

ये भी पढ़ें- बिहार से जाना है नेपाल तो यहां से पकड़े ट्रेंन, पूर्णिया से होते हुए विराटनगर तक का देखें पूरा रुट

Manish Kumar