traffic rules in india: अगर आप कार चलाते हैं तो आपके या आपके किसी करीबी के साथ ऐसा जरूर हुआ होगा कि ट्रैफिक पुलिस ने पहले गाड़ी रोकी हो और बाद में अचानक से आपकी गाड़ी की चाबी निकाल ली हो। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) को आपकी गाड़ी से चाबी निकालने का अधिकार (Traffilc Rule) है या नहीं…
दरअसल जब भी हम सड़क पर गाड़ी लेकर निकलते हैं, तो हमें ट्रैफिक नियमों के बारे में पता होना बेहद जरूरी है। साथ ही हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हम नियमों के मुताबिक चल रहे हैं या नहीं। अगर हमें यह पता हो तो हमें पुलिस से डरने की कोई जरूरत नहीं होगी, लेकिन फिर भी कई बार ऐसा हो जाता है कि पुलिस कार चालक से बदसलूकी करने लगती है और अचानक से उनकी कार की चाबी को भी निकाल लेती है। ऐसे में आइए इससे जुड़े नियमों के बारें में हम आपको बताते हैं। साथ ही बताते हैं कि इस दौरान आपके अधिकार क्या कहते हैं…
कार चलाते समय किन डाक्यूमेंट्स को साथ रखें
ड्राइविंग के दौरान यह बेहद जरूरी है कि आप कुछ डाक्यूमेंट्स को अपने साथ जरूर रखें। इस लिस्ट में आपके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ कुछ और डॉक्यूमेंट भेज शामिल है जैसे-
- Driving licence
- Registration certificate (आरसी)
- Insurance document
- Pollution under control (पीयूसी)
कार चलाने के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- यह बेहद जरूरी है कि आपकी कार को रोकने या उसकी जांच पड़ताल करने वाला पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी में होना चाहिए।
- अगर वह वर्दी में नहीं है तो आप उनसे उनका पहचान पत्र मांग सकते हैं और अगर वह पहचान पत्र नहीं दिखाये, तो आप भी उन्हें डॉक्यूमेंट दिखाने से मना कर सकते हैं।
- कार चलाने के दौरान यदि आप पर जुर्माना लगाया जाता है, तो आप उसकी आधिकारिक रसीद बुक किया e-challan मशीन पर उसकी रसीद जरूर देखें। यदि ऐसी कोई रसीद नहीं है, तो आप एक तरह से रिश्वत दे रहे हैं।
- अगर ट्रैफिक पुलिस आपके किसी भी दस्तावेज को जब्त करती हैं तो आप उनसे उसकी रसीद जरूर मांगे।
- इस बात का ध्यान रखें कि एक पुलिस अधिकारी कभी भी आपकी कार से आपकी अनुमति के बिना उसकी चाबी नहीं निकाल सकता।
- इसके अलावा अगर आप गाड़ी के अंदर बैठे हुए हैं, तो पुलिस आपके वाहन को टो कर नहीं ले जा सकती।
कार चलाने के दौरान के यह कुछ ऐसे जरूरी नियम है जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। कई बार सही होने के बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस की मनमानी का शिकार हो आप परेशान हो सकते हैं। ऐसे में अपने अधिकारों और कानूनी नियमों के बारे में जानिए। आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और अगर ऐसा होता है तो आप अपने अधिकार को उनके समक्ष जानकारी के साथ रख सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024