Traffic Challan Rule: अगर आपको यह लगता है कि आप यातायात से जुड़े सभी नियम (Motor Vehicle Act) जानते हैं तो आप गलत भी हो सकते हैं, क्योंकि हर व्यक्ति के लिए यह बात संभव नहीं है कि वह यातायात से जुड़े सभी नियमों को जान लें या उनके बारे में जानकारी रखें। यही वजह है कि वाहन चालक गलत या अधुरी जानकारी के चलते नियम का उल्लंघन कर बैठते हैं और उन्हें चालान भरना पड़ता है।
नियमों के पालन से पहले जान ले सत्यता
ऐसे कई बार होता है कि जब यातायात नियमों से जुड़ी कोई नई जानकारी सामने आती है, तो लोग उसे सुनकर उस पर यकीन कर लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। उस जानकारी के बारे में सटीकता के साथ जांच-पड़ताल जरूर कर लेनी चाहिए कि वह सही है या नहीं… ऐसे में लोगों को हर नई जानकारी के बारे में क्रॉस वेरीफाई जरूर करना चाहिए, ताकि उन्हें उस जानकारी की प्रमाणिकता के बारे में पता चल सकें।
क्या आधी बाजू की शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर कटता है चलान?
ऐसे में बीते दिनों एक जानकारी सामने आई थी कि आधी बांह की शर्ट पहन कर मोटरसाइकिल चलाने वालों का चालान काटने का नियम बन गया है, जबकि हकीकत यह है कि मौजूदा मोटर वाहन एक्ट के मुताबिक आधी बाह की शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर चालान काटने का कोई प्रावधान नहीं है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के दफ्तर की ओर से साल 2019 में ट्वीट करके स्पष्ट चेतावनी दी गई थी।
अफवाहों से सावधान…!#TrafficFines #MotorVehicleAct pic.twitter.com/vd2gLu72i3
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) September 25, 2019
इस दौरान नितिन गडकरी के ऑफिस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया था कि नए मोटर वाहन एक्ट में आधी बांह की शर्ट पहन कर गाड़ी चलाने पर चालान का कोई प्रावधान नहीं है। इस ट्वीट के साथ ही यह खबर और यह नियम पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ है।
वाहन चालक इन बातों का रखें ध्यान
ऐसे में इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि जब भी मोटर वाहन से जुड़े किसी नए नियम के बारे में पता चले, तो उसका पालन करने से पहले उसके बारे में जरूर जानकारी जरूर जुटा लें। जब भी सड़क पर मोटर वाहन को लेकर निकले तो यातायात के नियमों का पालन करना बिल्कुल ना भूलें। इस कड़ी में कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने के साथ-साथ बाइक चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी होता है। यह आपकी सुरक्षा को और भी मजबूत करता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024