Toyota की नई इलेक्ट्रिक कार होगी सोलर पैनल्स से लैस, BZ4X कार की माइलेज से लेकर फीचर्स तक…सब क्लासी है

देश दुनिया भर के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) के प्रति लोगों में खासा रुझान देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में भारत की भी सभी कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की कवायद में जुटी हुई है। टोयोटा कंपनी भी इलेक्ट्रिक कारों की रेस में शामिल हो गई है। जल्द ही Toyota कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Toyota New Electric Car) को लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा और टाटा के बाद टोयोटा कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में अपने पैर जमाना शुरू कर दिया है। कंपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्पैक्ट एसयूवी BZ4X कार को लॉन्च करने वाली है। खास बात यह है कि यह टोयोटा की पहली मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी ( Car)  कार होगी।

Toyota SUV BZ4X

Toyota जल्द लॉन्च करेगी कॉन्पैक्ट एसयूवी BZ4X कार

फिलहाल कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक कॉन्पैक्ट एसयूवी BZ4X को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इसी साल यह गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। साथ ही बता दें कि इस गाड़ी के सभी फीचर बेहद खास है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह कार लांच के साथ ही दूसरी कार कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।

क्या होगी Toyota कॉन्पैक्ट एसयूवी BZ4X की रेंज 

खास तौर पर इलेक्ट्रिक कारों को बनाने वाली कंपनियों के सामने रेंज सबसे बड़ी समस्या होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि मार्केट में आने वाली नई इलेक्ट्रिक कारों में यह समस्या देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन टोयोटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कॉन्पैक्ट एसयूवी BZ4X आपको अच्छे बैटरी रेंज के साथ बाजार में मिलेगी।

Toyota SUV BZ4X

क्या होगी सोलर पेनल वाली  

इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको सोलर पैनल भी मिलेगा, जिसके जरिए आप अपनी गाड़ी चार्ज कर सकते हैं। हालांकि  इसके सोलर पैनल सिस्टम को लेकर कंपनीToyota SUV BZ4X की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन भविष्य के हालातों को देखते हुए Toyota लंबे समय से इस कार पर काम कर रही है। ऐसे में यही माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को सोलर चार्जिंग पैनल सिस्टम के साथ मार्केट में उतारेगी। इस कार की कीमत की करें तो बता दे भारतीय बाजारों में इस गाड़ी की कीमत 35 से 40 लाख रुपए के बीच की बताई जा रही है।

100 किमीं प्रति घंटा है रफ्तार

टोयटा की BZ4X कार में आपकों पावर बूस्ट मोड भी दिया गया है, जो 218 हॉर्सपावर के साथ ही 336 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा BZ4X 0-100 किमी. प्रति घंटे की स्पीड केवल 7.7 सैकेंड में पकड़ लेगी। इस तेज रफ्तार के साथ ही गाड़ी की रोड प्रेजेंस और ग्रिप पर भी खास तौर पर ध्यान दिया गया है।

मिनटों में होगी फूल चार्ज

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो बता दे कि BZ4X फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी और इसे 80 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा। टोयटा कंपनी इसमें 71.4 किलोवॉट का बड़ा बैट्री पैक लगाने के तैयारी कर रही है । बता दे एक बार एक फुल चार्ज पर गाड़ी की करीब 450 किमी. की रेंज देती है। साथ ही टोयटो की BZ4X की इलेक्ट्रिक मोटर 240 हॉर्सपावर की पावर और 265 एनएम का टॉर्क भी जनरेट करती हैँ।

Kavita Tiwari