पटना से सटे दियारा का इलाका बनेगा टूरिस्ट पैलेस, सैलानी उठाएंगे वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ, कवायद शुरू।

राजधानी पटना के पास दियारा इलाके का अब कायाकल्प होने जा रहा है। मां गंगा की 101 मीटर ऊंची प्रतिमा दियारा इलाके में स्थापित की जाएगी। इस मद में कितनी लागत आएगी इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाया जा रहा है। दियारा क्षेत्र में गंगा धाम विकसित करने की योजना पर्यटन विभाग ने बनाई है। दियारा क्षेत्र को निजी निवेशकों के माध्यम से विकसित की तैयारी है।

गंगा धाम के रूप में होगा विकसित

पर्यटन विभाग के पास आए प्रस्ताव के अनुसार पटना और सोनपुर के बीच संबलपुर दियारा इलाके को गंगा धाम के रूप में विकसित किया जाएगा। सबलपुर दियारा इलाके में योजना के तहत 101 मीटर ऊंची मां गंगा की प्रतिमा का निर्माण होगा। क्षेत्र में मूर्ति निर्माण के साथ ही 2 मंदिर का भी निर्माण किया जाना है।



योजना को पूरा करने के लिए आईडीपीएस डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जून तक डीपीआर बन जाएगा। इसके बाद राज्य सरकार के स्तर पर इस पर मंथन होना है। गंगा धाम को विकसित करने में सरकार के कई विभाग भूमिका निभाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से पर्यटन विभाग, जल संसाधन विभाग, परिवहन विभाग तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग शामिल है। योजना के अनुसार गंगाधाम को सोसाइटी के रूप में विकसित किया।

image credit -way to india

इन भवनों का होगा निर्माण 

देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर ध्यान खींचने के लिए क्षेत्र में गंगा रिलिजियन कन्वेंशन सेंटर, गंगा म्यूजियम, गंगा रिवर एक्यूरियम और स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। यह पर्यटन स्थल गंगा के मध्य में होगा। 40 एकड़ भूखंड में गंगा धाम को विकसित करने की योजना पहले फेज में है। जबकि 108 एकड़ भूखंड में गंगा धाम को दूसरे चरण में विकसित किया जाएगा। गंगा धाम तक पर्यटकों के पहुंचने के लिए नाव की व्यवस्था होगी।

इसकी निगरानी का जिम्मा पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा। विभाग के की कोशिश होगी कि पर्यटकों को गंगा धाम तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। कहा जा रहा है कि आने वाले दो से तीन सालों में योजना का काम पूरा हो जाएगा।