टोक्यो पैरालंपिक मे महिला सिंगल्स की टेबल टेनिस में भारत की भविना पटेल (Bhavinaben Patel) ने जीत हासिल करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। यद्यपि वे गोल्ड से चूक गई, लेकिन फिर भी उन्होंने सिल्वर मैडल हासिल कर इतिहास रच दिया है। रविवार को फाइनल मुकाबले था जिसमें भाविना चीनी खिलाड़ी से शिकस्त खा गई। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झोउ ने भविना पटेल को 3-0 से हराया, जिसके कारण भविना को सिल्वर की चमक से संतोष करना पड़ा। फिर भी उन्हीने अभुतपूर्व जीत दर्ज की है। भविना देश की पहली खिलाड़ी बन चुकी हैं जिन्होंने पैरालंपिक के फाइनल में जगह बनाया था।
भाविना को फाइनल मुकाबले में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा दुनिया की नंबर एक खिलाडी चीन की पैडलर से उन्हें मात मिली, इस खिलाडी ने भाविना को किसी भी गेम में खुद पर हावी नहीं होने दिया। बता दे कि शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल के मुकाबले में भारत की भविना पटेल ने चीन की मियाओ झांग को क्लास 4 वर्ग के मुकाबले मे 3-2 से मात दी, वैसे इस मुकाबले में कांटे के टक्कर जैसी बात थी लेकिन भविना ने खुद को साबित करते हुए यह मुकाबला अपने नाम किया। पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में अपने जगह पक्की कर ली। वैसे अब तक मे कोई भी भारतीय महिला ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा नहीं कर सकी है।
पैरालिंपिक्स में आज भारत के मुकाबले-
- आर्चरी – मिक्स्ड टीम – कंपाउंड ओपन – प्री क्वार्टरफाइनल – ज्योति बालियान और राकेश – सुबह 09:00 बजे
- एथलेटिक्स – पुरुष डिस्क्स थ्रो F52 कैटेगरी – फाइनल – विनोद कुमार – शाम 03:40 बजे
- एथलेटिक्स – पुरुष हाई जंप – T47 -फाइनल – निशाद कुमार और राम पाल चाहर – शाम 03:48 बजे
पैरालिंपिक्स खेलों को अगर आप भी देखना चाहते हैं तो इसका लाइव टेलीकास्ट यूरो स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है। वहीं दूरदर्शन पर भी इसे देख सकते हैं । यूरो स्पोर्ट्स के ऐप पर भी पैरालिंपिक्स खेलों का लाइव प्रसारण हो रहा है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024