त्योहार के मौसम में रेलवे में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ी हुई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक नवंबर 2021 से अगली सूचना तक सहरसा-सरायगढ़, दरभंगा-हरनगर तथा सोनपुर-समस्तीपुर के मध्य तीन जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शुरू किए जाने का फैसला किया गया है। लेकिन रेलगाड़ी से यात्रा करते हुए यात्रियों को एक बात का ध्यान रखना होगा। यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।
01- गाड़ी संख्या 05524 सहरसा-सरायगढ़ डेमू पैसेंजर स्पेशल 01 नवंबर 2021 का परिचालन अगली सूचना तक के लिए किया जाएगा। हर रोज़ सहरसा से शाम 04 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 06 बजकर 50 मिनट पर सरायगढ़ पहुचेंगी।
02- गाड़ी संख्या 05523 सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 नवंबर 2021 से अगली सूचना तक के लिए किया जाएगा। यह हर रोज़ सरायगढ़ से शाम 07 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए रात 10 बजे सहरसा में प्रस्थान करेगी।
03-गाड़ी संख्या 05591 दरभंगा-हरनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 01 नवंबर 2021 से अगली सूचना तक के लिए परिचालित की जाएगी और हररोज दरभंगा से सुबह 09 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी, फिर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 12 बजकर 15 मिनट पर हरनगर पहुंचेगी।
04- गाड़ी संख्या 05592 हरनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल की शुरुआत 01 नवंबर 2021 से अगली सूचना तक के लिए होगी। प्रतिदिन हरनगर से शाम 03 बजकर 15 मिनट पर खुलकर यह सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए शाम 06 बजकर 20 मिनट पर गन्तव्य स्थान दरभंगा पहुंचेगी।
05- गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल 01 नवंबर 2021 से अगली सूचना तक के लिए हर रोज़ परिचालित की जाएगी। यह सोनपुर से 04 बजकर 08 मिनट पर खुलेगी और सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08 बजकर 30 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी।
06- गाड़ी संख्या 05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 नवंबर 2021 से अगली सूचना तक के लिए होगा। यह रोजाना समस्तीपुर से शाम 07 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए रात 11 बजकर 55 मिनट पर सोनपुर तक आएगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024