five star hotels in Patna: पटना में बनेंगे तीन फाइव स्टार होटल,पर्यटकों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, मिलेगें रोजगार

राजधानी पटना में एक साथ तीन पांच सितारा यानी फाइव स्टार होटल बनाए जाएंगे। राजधानी के वीरचंद पटेल के होटल पाटलिपुत्र एवं सुल्तान पैलेस और गांधी मैदान के नजदीक बांकीपुर बस पड़ाव की भूखंड पर नए सिरे से अत्याधुनिक पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा। बिहार सरकार 45 सालों के लिए लीज के लिए प्राइवेट निवेशकों के माध्यम से होटल का निर्माण करवाएगी। फाइव स्टार की सुविधा वाले इन तीनों होटल में लगभग 1075 कमरें होंगे। जान कर यह हैरानी होगी कि बिहार में अभी एक भी पांच सितारा होटल नहीं है। नया पांच सितारा होटल के बन जाने से पर्यटकों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद पर्यटक मंत्री नारायण प्रसाद एवं प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने विस्तार रूप से परियोजना के बारे में जानकारी साझा की। मंत्री ने जानकारी दी कि होटल निर्माण हेतु टेंडर निकाला जाएगा। इसमें होटल इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नाम ताज, लीला, हयात, आइटीसी, रेडिसन के प्रस्ताव पर चर्चा होगा। जिनका ऑफर सबसे बढ़िया होगा, उन्हें होटल निर्माण की मंजूरी दी जाएगी। उम्मीद है कि साल 2026 का राजधानी पटना का पहला फाइव स्टार होटल बनकर तैयार हो जाएगा। होटल के बन जाने से लगभग 1500 लोगों को डायरेक्ट रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल बताते हैं कि 45 साल की लीज की अवधि समाप्त होते ही होटल चालू स्थिति में खुद ब खुद पर्यटन विभाग के हवाले हो जाएगी। इससे बाद संचालन हेतु सरकार के द्वारा उचित फैसला लिया जाएगा। टेंडर और लीज की शर्तों को तय करने के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में 5 सदस्य कमेटी का गठन होगा। इसमें नगर विकास एवं आवास विभाग, राजस्व व भूमि सुधार विभाग, पर्यटन विभाग, वित्त विभाग और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव स्तर के अफसर सदस्य होंगे।

ऐसी होगा बांकीपुर बस स्टैंड की जगह बनने वाला होटल

गांधी मैदान के नजदीक बांकीपुर बस स्टैंड के भूखंड पर बनने वाला पांच सितारा होटल पटना का सबसे ऊंचा बिल्डिंग होगा। इस सरकारी जमीन की कीमत कुल 105 करोड़ रुपए आंका गया है। प्रधान सचिव के मुताबिक, यहां कम से कम 22 बिल्डिंग बनाने की तैयारी है। लगभग 3.5 एकड़ भूखंड पर बनने वाला होटल में 500 कमरा होगा। इसमें 160-160 स्टैंडर्ड एवं डीलक्स रूम, पांच ब्राइडल सूट, 72 फैमिली डीलक्स रूम, चार प्रेसिडेंशियल सूट, 10 एग्जीक्यूटिव सूट, पांच बैंक्वेट हाल, पांच रेस्तरां, चार रेसिडेंस सूइट आदि शामिल होंगे।

सुल्तान पैलेस के जगह 12 फ्लोर वाला फाइव स्टार होटल

वीरचंद पटेल पथ पर पहले से बने लगभग 100 साल पुरानी सुल्तान पैलेस को ध्वस्त कर 12 फ्लोर वाला फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जाएगा। इस जमीन की सरकारी कीमत कुल 91.20 करोड़ रुपए आंका गया है। यहां भवन में हेरीटेज होटल खोलने की तैयारी थी मगर आप को नए सिरे से अत्याधुनिक होटल का निर्माण होना है। लगभग 4.8 एकड़ जमीन पर निर्माण होने वाले इस होटल में लगभग 400 कमरे होंगे। इसमें 300 डबल बेडरूम, 20 वीआइपी सूइट, 40 सिंगल बेडरूम, दो-दो कांफ्रेंस हाल, बैंक्वेट व रेस्तरां, चार प्रेसिडेंशियल सूट आदि का निर्माण होगा।

पाटलिपुत्र अशोक को ध्वस्त कर 12 फ्लोर वाला फाइव स्टार होटल

इनकम टैक्स गोलंबर के नजदीक पाटलिपुत्र अशोक को ध्वस्त कर 12 मंजिल वाला नया पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा। इस जमीन की सरकार कीमत टोटल 28.50 करोड़ रुपए है। साल 1976 में पुराना होटल बनाया गया था। पहले इस होटल का संचालन पर्यटन मंत्रालय करता था लेकिन बाद में बिहार सरकार ने अपने कंट्रोल में ले लिया। लगभग 1.5 मैं निर्माण होने वाले फाइव स्टार होटल में टोटल 175 कमरे होंगे। इसमें 15-20 सिंगल बेडरूम, 15 वीआइपी सूइट, 140-160 डबल बेडरूम, कांफ्रेंस हाल, चार प्र्रेसिडेंशियल सूइट एक्जीबिशन, फाइन डाइन रेस्तरां, स्पा, बिजनेस सेंटर आदि की सुविधा होगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on