Indian Railways: आजकल भारतीय रेलवे ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रही है. जहां एक तरफ भारतीय रेलवे बुलेट ट्रेन और वंदे भारत जैसे तेज गति से चलने वाले ट्रेनों पर लांच कर रही है वही आज हम आपको ऐसे एक ट्रेन के बारे में बताएंगे जो भारत की सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन है। इसकी स्पीड मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटा है। ऐसे तो सब तेज गति के ट्रेन के दीवाने हैं परंतु इस ट्रेन के दीवानगी के आगे सारी ट्रेनें फेल हैं। तो आइए जानते हैं…
आपको बता दें कि मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन भारत की सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन है, जिसकी स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटा है। लगभग 5 घंटे में 46 किलोमीटर की दूरी तय करती है जो कि पहाड़ी क्षेत्रों में चलने की वजह से है। हालांकि आसपास का शानदार दृश्य देखकर आपको टाइम का पता नहीं चलेगा और आप इसकी खूबसूरती मे खो जाएंगे। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के विस्तार के रूप में ट्रेन को संयुक्त राष्ट्र के यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज स्थल भी घोषित कर दिया गया है।
यूनेस्को के मुताबिक नीलगिरी माउंटेन रेलवे का निर्माण पहली बार 1854 ईस्वी में प्रस्तावित था लेकिन पहाड़ी स्थान की मुश्किलों के कारण 1891 में शुरू किया गया और 1908 में पूरा हुआ। यह रेलवे 326 मीटर से 2203 मीटर की ऊंचाई तक जाती है जो उस समय के नवीनतम तकनीक मानी जाती थी।
काफी मनमोहक होता है सफर
IRCTC की वेबसाइट के अनुसार यह ट्रेन 46 किलोमीटर के सफर में कई सुरंगों और सबसे पुलों से होते हुए गुजरती है। चाय के बागान, घने जंगल, पथरीले इलाके वाली इस यात्रा में यह सब चार चांद लगाती हैं। यह सारे शानदार दृश्य मेट्टुपालयम से कुल्लू तक आपको मिलेंगे। यह ट्रेन मेट्टूपलायम से सुबह 7:10 में खुलती है और दोपहर 12:00 बजे कुन्नूर पहुंचती है। वही वापसी के दौरान ट्रेन 2:00 बजे कुन्नूर से खुलती है और शाम 5:35 में मेट्टुपालयम पहुंच जाती है
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024